BHILAI. आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग जिल में युवाओं से भेट मुलाकात करेंगे। ज्ञात हो की इसे पहले मुख्यमंत्री बघेल ने रायपुर और बिलासपुर में युवाओं से भेट मुलाकात की थी। आज मुख्यमंत्री बघेल का कार्यक्रम भिलाई के जयंती स्टेडियम में होगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बघेल रायपुर से सुबह 11: 30 बजे कार से प्रस्थान कर दोपहर 12:10 बजे जयंती स्टेडियम भिलाई पहुंचेंगे। जिसके बाद युवाओं के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं 02:20 को कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान करेंगे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के सभी संभागों में युवाओं से भेंट-मुलाकात कर रहे हैं। मुख्यमंत्री रायपुर और बिलासपुर संभाग के बाद आज दुर्ग जिले के युवाओं से मुलाकात करेंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल छत्तीसगढ़ के विकास युवा ऊर्जा का सदुपयोग, विकास की संभावनाओं, नवाचार, युवाओं के लिए प्रदेश सरकार की नीति, योजनाओं और उनके क्रियान्वयन तथा उपलब्धियों पर अपनी बात रखेंगे और युवाओं के जिज्ञासाओं और सवालों के जवाब भी देंगे।
युवाओं के साथ भेंट मुलाकात कार्यक्रम में दुर्ग संभाग के राजनांदगांव, बालोद, कवर्धा, बेमेतरा, खैरागढ़-छुईखदान – गंडई, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी और दुर्ग जिले के युवा, महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों सहित अन्य युवा भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सीधे बात करेंगे।