KAWARDHA. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में दुष्कर्म पीड़िता द्वारा एसपी कार्यालय के सामने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगाने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। जैसे तैसे वह मौजूद जवानों ने युवती को रोका। हालांकि इसके बाद एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव समेत अन्य पुलिस अफसर हरकत में आए। वहीं अफसरों द्वारा युवती को बाकायदा आश्वासन दिया गया।
बता दें कि पीड़िता ने पांडातराई थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें पीड़िता ने बताया था कि उसी के गांव में रहने वाला अबरार खान पिता शहीद खान उसे शादी का झांसा देकर उसे लगातार 02 साल तक जबरदस्ती दुष्कर्म करता रहा। इन सब के बाद उसने शादी से इन्कार कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
साथियों के साथ मिलकर की जबरदस्ती
ताजा मामला राजधानी रायपुर का है। दरअसल, पूर्व के मामले में आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया जा चुका है। लेकिन, अब तक इस पर फैसला नहीं आया है, और इसके चलते आरोपी जमानत पर बाहर आ गया। जिसके बाद पिछले दिनों युवती ने थाने में एक बार फिर इसकी शिकायत की और बताया कि अबरार खान अपने साथियों के साथ उसे जबरदस्ती अपनी स्वीफ्ट डिजायर कार से रायपुर के एक लॉज में ले गया। जहां उसने पीड़िता से छेड़खानी करते हुए बेहोश होते तक मारपीट की।
थाने में किया दुर्व्यवहार
वहीं इन सब के बाद युवती का कहना था कि वह किसी प्रकार अपनी बहन के पास मुंगेली आ गई। वहां से परिजनों को जानकारी दी। बाद इसके वह पांडातराई थाने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची। तब थाने में उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। युवती ने बताया कि उससे एक कोरे कागज में हस्ताक्षर लेकर भगा वहां से भगा दिया गया। इसी से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है।
एसपी पल्लव ने कही ये बात
इस बीच कवर्धा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव का कहना है कि छेड़खानी और मारपीट का मामला रायपुर क्षेत्र का है। ऐसे में आवेदन लेकर उसे तस्दीक के लिए संबंधित थाना भेजा गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही पूर्व के मामले में चालान पेश करने व प्रकरण विचाराधीन होने की बात कही है।