RAIPUR. इस साल होने वाले चुनाव से पहले राज्य शासन लगातार अफसरों को इधर-उधर कर रहा है। इस बीच, गृह विभाग ने एक तबादले की लिस्ट जारी है। इसमें विभाग ने छत्तीसगढ़ के 30 से अधिक डीएसपी, सिटी एसपी व एसडीओपी के तबादले किए गए हैं।
लिस्ट में ज्यादातर ऐसे अधिकारी हैं जो लम्बे वक़्त से एक ही जगह पर जमे थे। इस सूची में कई जिला मुख्यालय के सीएसपी और अनुविभागों में बतौर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के तौर पर तैनात डीएसपी का तबादला हुआ हैं। गृह विभाग के अवर सचिव की तरफ से यह सूची जारी की गई हैं।
प्रतिपाल सिंह को विजिलेंस सेल में छानबीन समिति की जिम्मेदारी मिली है। वहीं केके उइके राजधानी के डीएसपी ट्रैफिक बनाए गए हैं जबकि हरिचरण सिंह काे डीएसपी पीएचक्यू, माया ओसवाल काे डीएसपी मानव अधिकार तथा वीरेंद्र चतुर्वेदी काे विशेष शाखा पीएचक्यू भेजा गया है। सीपी तिवारी डीएसपी लाइन दुर्ग, निलेश द्विवेदी डीएसपी लाइन रायपुर बनाए गए हैं।
इसी तरह निकोलस खलखो को छसबल
जेपी भारतेंदु डीएसपी कोरिया सुरेंद्र पैकरा सिटी एसपी सूरजपुर
ध्रुवेश जायसवाल डीएसपी जशपुर
निमिषा पांडेय एसडीओपी बगीचा
सारिका वैद्य डीएसपी महासमुंद
ईश्वर प्रसाद त्रिवेदी एसडीओपी लोहंडीगुड़ा
राजेश देवांगन एसडीओपी जशपुर
शिल्पा साहू डीएसपी दुर्ग
चंद्रशेखर परमा डीएसपी क्राइम जशपुर
पंकज ठाकुर एसडीओपी कटघोरा
देवेंद्र सिंह डीएसपी मुंगेली
उन्नति ठाकुर डीएसपी दंतेवाड़ा
आशा रानी डीएसपी नारायणपुर
चित्रा वर्मा एसडीओपी बालोद
प्रकाश सोनी छसबल रामानुजगंज
बेनेडिक मिंज डीएसपी कोरबा
सुभाष दास एसडीओपी चंदखुरी
प्रदीप येरेवार डीएसपी खैरागढ़
केके वासनिक डीएसपी मानपुर -मोहला
आई टिर्की डीएसपी अजाक कोरबा
मीरा अग्रवाल डीएसपी गौरेला
महालक्ष्मी कुलदीप डीएसपी सूरजपुर
यूलैंड यार्क एसडीओपी बागबाहरा
प्रतिभा चंद्रा डीएसपी महासमुंद
धर्मेंद्र सिंह बैस डीएसपी हाईकोर्ट बिलासपुर
इफ्फत आरा खैरानी छसबल माना भेजी गईं हैं।
वहीं विक्रांत राही व लंबोदर पटेल की प्रतिनियुक्ति खत्म की गई है