INDORE. इस बार सावन का महीना 04 जुलाई से शुरू होने वाला है। सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को पड़ेगा. इस बार अधिकमास होने की वजह से सावन दो महीनों तक 31 अगस्त तक चलेगा। इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास ने बताया कि इस बार अधिकमास की शुरुआत 18 जुलाई से होगी और 16 अगस्त इसका समापन होगा।
शिवपुराण के अनुसार, भगवान भोलेनाथ का प्रिय महीना सावन बहुत खास होता है। इस महीने में शिवभक्त कावड़ लेकर शिवालय में जाते हैं और भगवान का रुद्राभिषेक करते हैं। भोले के भक्त छोटे छोटे बर्तनों में पवित्र नदियों से जल की कावड़ उठाकर अपनी भक्ति और समर्पण के प्रतीक के रूप में भगवान शिव से जुड़े पवित्र स्थानों तक पैदल जाते हैं।
सावन महीने में पड़ेंगे इन तारीखों पर सोमवार हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन का महीना 04 जुलाई से शुरू होगा. अधिकमास के कारण सावन में 8 सोमवार रहेंगे.
10 जुलाई- सावन का पहला सोमवार
17 जुलाई- सावन का दूसरा सोमवार
24 जुलाई- सावन का तीसरा सोमवार
31 जुलाई- सावन का चौथा सोमवार
07 अगस्त – सावन का पांचवा सोमवार
14 अगस्त- सावन का छठा सोमवार
21 अगस्त- सावन का सातवां सोमवार
28 अगस्त- सावन का आठवां सोमवार
31 अगस्त- सावन का महीना समाप्त
क्या है सावन के सोमवार की मान्यता
मान्यता है कि सावन के सोमवार का व्रत रखने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं। पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिन महिलाओं को सावन के सोमवार का व्रत रखने चाहिए। वहीं, जो अविवाहित कन्याएं हैं, वे अच्छे वर की प्राप्ति के लिए 16 सोमवार के व्रत करती हैं। इसे शुरू करने के लिए सावन के महीने से बेहतर भला और क्या समय हो सकता है।
सावन में ऐसे करें भगवान शिव की पूजा
सावन के दिन सबसे पहले सुबह उठकर स्नान करने के बाद शिवालय में या घर पर रखे शिवलिंग पर गंगाजल या दूध चढ़ाएं। इसके बाद फूल-फल भगवान को चढ़ाएं। शिवलिंग पर बेलपत्र जरूर चढ़ाएं। इस दौरान रुद्राष्टक, शिव पंचाक्षर स्रोत, शिव चालीसा, महामृत्युंजय मंत्र, शिव तांडव स्रोत सहित जो भी मंत्र आदि आपको आपको आते हों, उसका पाठ करें।
यदि कोई मंत्र भी नहीं आता है, तो सिर्फ ‘ओम नमः शिवाय’ का 108 बार जाप करें। इसके साथ ही श्री शिवाय नमस्तुभ्यं का जाप भी कर सकते हैं। इसके बाद भगवान से अपनी मनोकामना के लिए भगवान से प्रार्थना करें।