BHILAI. भिलाई नगर निगम में सफाई व्यवस्था में घोर लापरवाही बरतने पर कमिश्नर रोहित व्यास ने बड़ा एक्शन लिया है। भिलाई निगम के कमिश्नर ने लापरवाही बरतने वाले आठ कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।सफाई कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को निगम कमिश्नर रोहित व्यास ने निलंबित कर दिया है। इस प्रकार के आठ कर्मचारी निलंबन की श्रेणी में शामिल है। निगम कमिश्नर रोहित व्यास ने सफाई जैसे महत्वपूर्ण कार्य के लिए किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने के अधिकारियों और कर्मचारियों को कई बार निर्देश दिए है। इसके लिए एक बैठक भी हुई थी, जिसमें यह कर्मचारी बिना बताए बैठक से गायब रहे। अधिकारियों ने बताया कि सफाई जैसे महत्वपूर्ण कार्य के लिए मौजूद रहने पहले से कहा गया था, जिसे दरकिनार करते हुए कर्मचारियों ने इसे अनदेखा कर दिया। निगम कमिश्नर ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए आठ कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।
उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता में है। इसके लिए लगातार सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने निर्देश दिए गए है। भिलाई निगम द्वारा नागरिकों में स्वच्छता और स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूक किया जा रहा है। डेंगू, मलेरिया, पीलिया, उल्टी-दस्त, डायरिया से बचाव और रोकथाम के लिए भिलाई निगम के द्वारा जिला स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से काम किया जा रहा है। इसके लिए बैठकें कर ट्रेनिंग देने के साथ ही निर्देशों के माध्यम से सफाई कार्य सुदृढ़ करने और बीमारियों के रोकथाम का प्रयास किया जा रहा है।
इनके खिलाफ हुई कार्रवाई
अधिकारियों ने बताया कि लापरवाही बरतने वाले जिन आठ कर्मियों पर कार्रवाई हुई है उनमें सफाई विभाग के कर्मचारी प्रेमदास, रामकुमार, वीरेंद्र मार्कण्डेय, भिलाल सिंह साहू, प्यारेलाल, धनबहादुर सोनी, एस.पापैयया और हेमकुमार को कमिश्नर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।