NEW DELHI. श्रद्धा वॉकर हत्याकांड में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस बीच पुलिस की चार्जशीट में एक और हैरान करने वाली बात लिखी गई है। इसे पढ़कर आप अंदाजा लगा सकेंगे कि आफताब कितना शातिर था। उसने पहले तो श्रद्धा की हत्या के बाद इंस्टाग्राम और फोन पर लोगों को बताया श्रद्धा उसे छोड़कर चली गई है।
काफी दिन तक वो श्रद्धा के इंस्टाग्राम पर श्रद्धा बनकर बात करता रहा। उसने हत्या के बाद अपनी एक दूसरी गर्लफ्रेंड से कहा कि श्रद्धा से उसका झगड़ा हो गया है, वो उससे बात करे, उस लड़की ने श्रद्धा के मोबाइल पर फोन किया लेकिन उसका मोबाइल बंद था। फिर उस लड़की ने श्रद्धा के वॉट्स एप पर मैसेज किया था।
इसके बाद फोन पर जवाब आया था कि मेरा आफताब से झगड़ा हो गया हैं और मैंने उससे हमेशा के लिए रिलेशन खत्म कर दिया है। मैं ऋषिकेश जा रही हूं और दिल्ली कभी नहीं आऊंगी। दरअसल, ये मैसेज आफताब श्रद्धा बनकर कर रहा था, ताकि जब कभी भी पुलिस जांच करेगी, तो साबित यही होगा कि श्रद्धा खुद चली गई थी।
शव के लिए मंगाई थी ड्राई आइस
आरोपी ने श्रद्धा के शव को सुरक्षित रखने के लिए 11 किलो ड्राई आइस मंगाई थी। हत्या के अगले 3 दिन तक आरोपी ने 20 लीटर पानी की कुल 16 बॉटल (कुल 320 लीटर) मंगाई थी। 13 हड्डियों में से केवल 1 हड्डी का श्रद्धा के डीएनए से मिलान हुआ है। साथ ही बालों का भी डीएनए श्रद्धा से मिला है। फ्रिज में मिले खून के धब्बे, घर के बाथरूम और किचन में मिले खून के धब्बों का डीएनए श्रद्धा के पिता से मिले हैं।
श्रद्धा हत्या मामले में दायर चार्जशीट के अनुसार आरोपी ने भयंदर की खाड़ी में श्रद्धा की लिपिस्टिक, उसका मोबाइल फोन, क्रेडिट और डेबिट कार्ड फेंका था। आरोपी आफताब ने स्कूलिंग उसी इलाके में की थी, इसलिए उसे पता था कि उसमें बहुत गहराई है। वहीं, आरी, ब्लेड और चाइनीज चॉपर आया नगर के पास एमजी रोड पर झाड़ियों में फेंके थे, जो पुलिस को अभी तक नहीं मिले हैं। आफताब ने चाकू, हथौड़ा और कैंची फ्लैट में ही रखे थे।