BHILAI. सीएम बघेल के काफिले में उनके वैवाहिक वर्षगांठ के दिन 03 फरवरी को नयी गाड़ी शामिल की गई है। इससे पहले सीएम के काफिले में चलने वाली गाड़ियां पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के समय में खरीदी गई थी। उन सभी पुरानी पजेरो गाड़ियों को हटाकर सीएम के काफिले में 12 नयी फॉर्चूनर गाड़ी शामिल की गई है। जिसके बाद से ही वे गाड़ियां काफी चर्चे में हैं।
सीएम के काफिले में गाड़ियों के बदलने को लेकर कई अलग-अलग तरह के कयास लगाए जा रहे थे। जिसे लेकर सीएम ने एक बयान देकर गाड़ी बदलने की असल वजह बताते हुए उन सभी कयासों पर पूर्ण विराम लगा दिया है।
सीएम बघेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गाड़ियों का बदलना एक स्वभाविक प्रक्रिया है। 05 साल के बाद सुरक्षा के दृष्टि से गाड़ियों को बदलना ही होता है। इससे पहले सीएम के काफिले में चलने वाली पजेरो गाड़ियां पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के समय की थी, जो कि 05 साल पुरानी हो चुकी थी। इसलिए उन गाड़ियों को हटाकर सीएम के काफिले में 12 नयी फॉर्चूनर गाड़ियों को शामिल कर दिया गया है।
नयी गाड़ियों की खासियत
सीएम बघेल के काफिले में टोयोटा कंपनी की फॉर्चूनर गाड़ी को शामिल किया गया है। इस गाड़ी का चुनाव करते समय सुरक्षा को प्रथम मानक के रूप में देखा गया है। काफिले में शामिल हुई 12 नयी फॉर्चूनर में 04 बुलेट प्रूफ हैं। सभी गाड़ी पर एक ही नंबर CG02 BB 0023 है। इस ब्लैक फॉर्चूनर को सुरक्षा के लिहाज से काफी मजबूत माना जाता है। इस गाड़ी का चुनाव करते वक़्त स्पीड मॉनिटरिंग, लोकेशन ट्रैक जैसे फीचर्स को काफी ज्यादा ध्यान में रखा गया है।