ISLAMABAD. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के कंटेनर ट्रक पर गुरुवार को पंजाब प्रांत में एक विरोध मार्च के दौरान हमला किया गया। हमले में उसके पैर में गोली लगी है, लेकिन वह खतरे से बाहर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई है। इस बीच इमरान खान की हमले के बाद पहली तस्वीर भी सामने आ गई है। उन्होंने कहा कि अल्लाह ने मुझे नई जिंदगी दी है।
वहीं, इमरान पर फायरिंग करने वाले हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, हमलावर ने अपनी गिरफ्तारी के बाद कहा कि वह इमरान खान को मारने आया था। उसके निशाने पर और कोई नहीं था। उसने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जनता को गुमराह कर रहे हैं, जिसके लिए वह सजा देने आए हैं।
वहां अजान चल रही थी और यहां टेंट लगाकर वे गाने बजा रहे थे। मैंने अचानक अपने दिल से एक फैसला किया। जिस दिन से उन्होंने लाहौर छोड़ा, उसी दिन से उन्होंने सोचा था कि उन्हें इसे नहीं छोड़ना चाहिए। मेरे साथ कोई नहीं था। हमलावर ने बताया कि वह बाइक से आया था। अपने मामा की दुकान पर बाइक खड़ी करने के बाद इमरान पर हमला करने के लिए निकल पड़ा था।
एक की मौत, 13 घायल
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में एक समर्थक की मौत हो गई है। वहीं, 13 अन्य घायल हो गए हैं। हमले के बाद इमरान खान को कंटेनर से बाहर निकाला गया और बुलेट प्रूफ कार में ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताते चलें कि तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के विरोध मार्च का गुरुवार को सातवां दिन है।
इमरान खान लाहौर से इस्लामाबाद तक मार्च निकाल रहे हैं। इस मार्च के दौरान जिस कंटेनर में वह थे, उसके पास फायरिंग हुई है। इस हमले के बाद इमरान खान को कंटेनर से उतारकर बुलेट-प्रूफ कार में बैठा कर अस्पताल पहुंचाया गया।