तीरंदाज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में बड़ी वारदात सामने आई है। राजधानी रायपुर में एक कारोबारी पर पेट्रोल बम से हमला किया गया है। जमीन के कारोबार जुड़े शख्स पर रविवार रात को हमला हुआ। हालांकि इस हमले में व्यापारी व उसके परिवार को कुछ नहीं हुआ। लेकिन इस प्रकार किसी व्यापारी पर पेट्रोल बम से हमले की यह रियर घटना है। मामले में कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोल बम से हमले की वारदात प्रापर्टी डीलिंग से जुड़े व्यापारी प्रियेश बग्गा के साथ हुई है। प्रियेश बग्गा ने पुलिस को जो जानकारी दी है उसके अनुसार रविवार देर रात वह घर पर ही थी। इस दौरान दो हमलावर एसयूवी में आए और शराब की बोतल में पेट्रोल भरकर आग लगाई और उसके घर की ओर फेंककर भाग गए।
प्रियेश बग्गा का घर सिविल लांइस थाना क्षेत्र में है। सिविल लांइस का एरिया रिहायसी माना जाता है जहां जाने माने लोगों के आवास हैं। घर पर पेट्रोल बम से हमला करने के बाद एसयूवी सवार तो भाग गए लेकिन इस मामले में कारोबारी प्रियेश बग्गा ने सिविल लाइन्स थाने में शिकायत दर्ज कराई। सिविल लाइंस पुलिस ने इस मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ धारा 436, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
सिविल लाइन्स पुलिस ने बताया कि घटना की शिकायत के बाद अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटना के बाद आसपास के सीसी टीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं हालांकि इसमें ज्यादा कुछ पता नहीं चल पाया है। सिविल लाइंस पुलिस ने इस मामले में जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस इस मामले में कारोबारी के मित्रों व परिचितों से भी पूछताछ कर रही है।
bomb attack on businessman, CG Police, Chhattisgarh, Chhattisgarh News, civil lines police station, latest news of raipur, major incident in the capital, Raipur, Raipur News, Raipur Police, search for attackers, कारोबारी पर बम से हमला, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ न्यूज, तीरंदाज डॉट कॉम, राजधानी में बड़ी वारदात, रायपुर, रायपुर की ताजा खबर, रायपुर न्यूज, रायपुर पुलिस, सिविल लाइन्स थाना, सीजी पुलिस, हमलावरों की तलाश