रायपुर। राजधानी के कोटा क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम को भीषण आग लग गई। यहां के एक केमिकल फैक्ट्री में भयानक आग लगी। फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील केमिकल रखे होने की जानकारी मिली है। अचानक लगी आग के बाद केमिकल सड़कों पर बहने लगा। इसके साथ आग बाहर भी निकली। यही नहीं आग की चपेट में फैक्टरी के बगल के दो मकान भी आए। यहां लागों को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी।
मिली जानकारी के अनुसार कोटा क्षेत्र में एक केमीकल फैक्ट्री में आग लग गई। आग कैसे लगी इसका कारण सामने नहीं आ पाया है। जब आग लगी तो फैक्ट्री में कुछ मजदूर भी काम कर रहे थे। सभी ने भागकर अपनी जान बचाई। फैक्ट्री में ज्वलनशील कैमिकल होने के कारण आग तैजी से फैल गई। यहां लोगों के बीच चीख पुकार मच गई। फैक्ट्री के पास से लगे दो मकान भी इस आग की चपेट में आ गए।
बिजली काट कर शुरू किया गया राहत कार्य
दमकल विभाग को सूचना देने के बाद यहां आग बुझाना शुरू किया गया। इस दौरान यहां की बिजली काट दी गई। आग के कारण खतरे को देखते हुए यह कदम उठाया गया। मौके पर दमकल की टीम ने ने आग बुझाना शुरू कर दिया है। खबर लिखे जाने तक दमकल विभाग आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है। एक के बाद एक दमकल के वाहन आते रहे।
पानी के साथ ही खास किस्म के फोम से आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान मौके पर काफी भीड़ भी जमा हो गई है। बताया जा रहा है कि कुछ झोपड़िया भी जल गई है। मौके पर फायर बिग्रेड के पहुंचने से पहले ही लोगों ने उसे बुझाने की कोशिश की है। फ़िलहाल इस घटना में किसी भी प्रकार के जनहानि होने की कोई सूचना नहीं है।