भिलाई। दुर्ग जिले में कलेक्टर जनदर्शन के दौरान एक शख्स अपनी शादी का आवेदन लेकर पहुंचा। कलेक्टर के सामने आवेदन देते हुए बोला साहब मेरी शादी करा दो। युवक की इस मांग पर कलेक्टर सहित मौजूद अन्य अधिकारी भी एक दूसरे का मुंह ताकने लगे। अभी बात यहीं खत्म नहीं हुई जब कलेक्टर ने युवक से यह कहा कि ठीक है लकड़ी कौन यह बताओ तो शादी करा देते हैं इस पर युवक बोला कि लड़की भी आप की ढूंढकर लाओ।
अपने तरह का यह रोचक मामला दुर्ग कलेक्टर द्वारा लिए जाने वाले साप्ताहिक जनदर्शन में देखने को मिला। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे मंगलवार को साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान एक युवक पहुंचा और आवेदन देते हुए कलेक्टर भुरे से कहने लगा साहब मेरी शादी करा दो। लंबे समय से शादी की राह देख रहा हूं लेकिन नहीं हो रही।्
युवक की मांग पर कलेक्टर भुरे पहले तो आश्चर्यचकित हुए कि क्या जनदर्शन में ऐसा भी मामला आ सकता है। इसके बाद कलेक्टर भुरे ने डीएफओ को युवक की शादी के लिए आवश्यक कार्रवाई करने कहा। जब डीएफओ ने युवक से पूछा कि लड़की कौन और कहां रहती है तो युवक ने कहा लड़की नहीं है। लड़की भी आप लोग ढूंढकर लाओ। सामूहिक विवाह योजना के तहत मेरी भी शादी करा दो।
युवक द्वारा की गई लड़की ढूंढकर लाने की मांग पर कलेक्टर भुरे सहित वहां मौजूद सभी अधिकारी एक दूसरे को देखने लगे। इसके बाद कलेक्टर भुरे ने किसी तरह से युवक को समझाया। कलेक्टर ने युवक से कहा कि सामूहिक विवाह योजना में आपकी शादी करा दी जाएगी लेकिन इसके लिए लड़की आपकों ही ढूंढकर लानी होगी। समझाइश देने के बाद युवक आवेदन देकर लौट गया।
जनदर्शन से बढ़ी लोगों की उम्मीदें
इस संबंध में कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने बताया कि जनदर्शन से लोगों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। युवक ने शादी की मांग का आवेदन दिया है। लड़की ढूंढकर लाने की बात भी कर रहा था। युवक को समझाइश दिया गया है। युवक की मांग थी कि सामूहिक विवाह योजना के तहत उसका विवाह कराया जाए।