RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ विधानसभा का आगामी बजट सत्र 23 फरवरी 2026 से शुरू होकर 20 मार्च 2026 तक चलेगा। विधानसभा सचिवालय ने सत्र को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। करीब एक महीने तक चलने वाले इस सत्र में कुल 15 बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिनमें राज्य की आर्थिक स्थिति और विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा होगी। बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल रमेन डेका विधानसभा को संबोधित करेंगे। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही सत्र की औपचारिक शुरुआत होगी।

अपने संबोधन में राज्यपाल सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ भविष्य की नीतियों और प्राथमिकताओं को सदन के सामने रखेंगे। सत्र के दौरान राज्य सरकार वित्तीय वर्ष के लिए आय-व्यय का बजट पेश करेगी। बजट के बाद विभिन्न विभागों के खर्च, विकास कार्यों और जनहित से जुड़े मुद्दों पर सदन में लंबी चर्चा होने की संभावना है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कृषि, सड़क, बिजली और पानी जैसे विषय प्रमुख रूप से बहस के केंद्र में रहेंगे।

इस बजट सत्र में सरकार की ओर से नए विधेयक पेश किए जा सकते हैं। जरूरत पड़ने पर अनुपूरक बजट पर भी विचार किया जा सकता है। माना जा रहा है कि कई अहम मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिलेगी। बजट सत्र को लेकर राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है।

कांग्रेस समेत विपक्षी दल सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर रहे हैं, जबकि सत्तारूढ़ दल अपनी उपलब्धियों और आगामी योजनाओं को मजबूती से सदन में रखने की तैयारी में जुटा है। कुल मिलाकर यह सत्र राज्य की आर्थिक दिशा और विकास प्राथमिकताओं के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।




































