RAIPUR NEWS. धान खरीदी केंद्रों में धान खरीदी की लिमिट नहीं बढ़ाए जाने की वजह से किसानों को टोकन नहीं मिल पा रहा है । इससे पूरे प्रदेश के किसान गुस्से में हैं । मंगलवार को सक्ती में प्रदर्शन करने के बाद आज रायपुर से लगे हुए सिलयारी धान खरीदी केंद्र में किसानों ने तालेबंदी कर प्रदर्शन किया । किसान सुबह से लेकर दोपहर डेढ़ बजे तक धान खरीदी केंद्र में नारेबाजी करते रहे । किसानों के गुस्से को देखते हुए धरसींवा के तहसीलदार बाबूलाल कुर्रे को उन्हें समझाईश देने आना पड़ा ।

तहसीलदार ने इस संबंध में अधिकारियों से बात कर किसानों को आश्वासन दिया है कि आज शाम तक सिलयारी धान खरीदी केंद्र की लिमिट बढ़ा दी जाएगी । इसके बाद भी किसानों ने धमकी दी है कि अगर उन्हें शाम तक टोकन नहीं मिला तो वे कल सारागांव में चक्का जाम करेंगे। मंगलवार को किसानों की चक्का जाम करने की धमकी के बाद प्रशासन ने राजधानी के आसपास सारागांव, सिलियरी सहित आधा दर्जन से अधिक धान खरीदी के केन्द्रों में लिमिट बढ़ा दी थी, लेकिन किसानों का कहना है कि इसके बावजूद उन्हें टोकन नहीं दिया जा रहा है और लिमिट भी कम बढ़ाई गई है।

हम आपको बता दें कि कांग्रेस ने 30 जनवरी को धान खरीदी की अव्यवस्था और किसानों को टोकन नहीं मिलने के विरोध में प्रदेश स्तरीय चक्काजाम करने की घोषणा की है । उसके पहले ही कई जगह से किसानों के द्वारा प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं । किसानों और कांग्रेस ने धान खरीदी की मियाद कम से कम एक महीना और बढ़ाने की मांग की है लेकिन सरकार फिलहाल इसके पक्ष में नहीं नजर आ रही है ।

इस पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि धान खरीदी की अव्यवस्था को देखकर ये कहा जा सकता है ये सरकार किसानों का धान नहीं खरीदना चाहती है । धान खरीदी को केवल दो से तीन दिन बचे हैं और अभी भी प्रदेश के लाखों किसान अपना धान नहीं बेच पाए है । इस पर कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि इस पर मुख्यमंत्री जी विचार करेंगे। कांग्रेस राजनीतिक लाभ लेने का काम करती है। वो धान खरीदी को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है ।




































