DHAMTARI NEWS. एक मामूली सी बात…और उजड़ गया पूरा घर। धमतरी जिले से एक दिल झकझोर देने वाली खबर सामने आई है, जहाँ बाइक न मिलने की नाराज़गी ने एक युवक की जान ले ली। जिस उम्र में सपने बुने जाते हैं, उसी उम्र में ज़िंदगी से हार मान ली गई।

मामला नगरी थाना क्षेत्र के खुदुरपानी गांव का है, जहां छोटे भाई ने महज गुस्से और निराशा में आकर ऐसा कदम उठा लिया, जिसने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया। एक बाइक की जिद…और फिर एक हंसते-खेलते परिवार में पसरा मातम।

जी हां, धमतरी जिले के नगरी थाना क्षेत्र के खुदुरपानी गांव में मामूली विवाद ने एक युवक की जिंदगी छीन ली। मृतक योगेंद्र कुमार यादव ने अपने बड़े भाई से कहीं जाने के लिए मोटरसाइकिल मांगी थी लेकिन भाई को खुद किसी जरूरी काम से बाहर जाना था, इसलिए उसने बाइक देने से इनकार कर दिया। बस यही छोटी सी बात योगेंद्र को इतनी नागवार गुज़री कि वह खुद को संभाल नहीं पाया गुस्से और निराशा में डूबा युवक घर से निकलकर खेत पहुंचा और वहां जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।

जैसे ही परिजनों को इसकी जानकारी मिली, घर में चीख-पुकार मच गई आनन-फानन में योगेंद्र को धमतरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया–अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन जहर शरीर में इस कदर फैल चुका था कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। एक छोटी से बात पर हुए विवाद से पूरे परिवार में मातम पसर गया है।




































