RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में जन भावनाओं के विरुद्ध खदानों का आबंटन करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने नए साल में सरकार के खिलाफ प्रदेश स्तरीय बड़ा अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है । इसके तहत कांग्रेस खदान से प्रभावितों और विरोध करने वाले ग्रामीणों के साथ खदान वाले इलाके में पदयात्रा करेगी।

कांग्रेस की ये पदयात्रा बस्तर, सरगुजा, खैरागढ़, रायगढ़ क्षेत्र में संभावित है । इसको लेकर युवक कांग्रेस ने भी अपने नए जिलाध्यक्षों को पदयात्रा का कार्यक्रम तैयार करने को कहा है । युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने जिलाअध्यक्षों को कहा है कि जन भावनाओं के साथ खड़े होकर खदान आवंटन प्रक्रिया का हर मोर्चे और मंच पर कड़ा विरोध करें।

इस पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार अपने चहेते उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए ग्रामीणों की भावना और क्षेत्र के नुकसान को दर किनारे करते हुए बस्तर से लेकर सरगुजा तक खदानों का आवंटन कर रही है । जगह-जगह स्थानीय निवासी इसका विरोध कर रहे हैं । आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर कांग्रेस प्रदेश में एक बड़ा अभियान शुरू करेगी ।

इस पर भाजपा विधायक सुनील सोनी ने कहा कि पदयात्रा करेंगे तो जनता उनसे 5 साल का हिसाब मांगेगी । जनता अपनी पीड़ा बताएगी, कैसे उन्हें लूटा गया । कैसे उन्हें पीएम आवास नहीं मिला, जल जीवन मिशन शुरू नहीं हुआ । केंद्र सरकार की योजना का लाभ नहीं मिला । सवाल जवाब कांग्रेस के लोगों से ही होगा । हम सुशासन के लिए काम रहे हैं, आगे भी करते रहेंगे ।





































