BHILAI NEWS. शिक्षाधानी भिलाई के सेक्टर-7 स्थित कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स डे का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें 283 खिलाड़ियों ने 15 से अधिक इवेंट्स में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। सिंगल, डबल्स और ग्रुप गेम्स से सजे इस महाकुंभ में उत्साह और प्रतिस्पर्धा दोनों का जबरदस्त माहौल दिखाई दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिलाई के नगर पुलिस अधीक्षक (CSP सत्यप्रकाश तिवारी) और प्राचार्य डॉ. विनय शर्मा ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि CSP सत्यप्रकाश तिवारी ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा मैं खुद स्पोर्ट्स पर्सन हूं। आज आपको देखकर अपने कॉलेज समय की यादें ताज़ा हो गईं। मेहनत करते रहिए, क्योंकि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता। नशे और दिखावे की मॉडर्निटी से दूर रहिए, सुरक्षित ड्राइविंग करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।

प्रिंसिपल ने खिलाड़ियों को दिया उत्साह
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. विनय शर्मा ने खेल को शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक विकास का आधार बताया। उन्होंने मेजर ध्यानचंद के संस्मरण सुनाकर खिलाड़ियों में जोश भरा। दो दिवसीय आयोजन में क्रीड़ाधिकारी भुनेश्वर साहू और छात्रसंघ प्रभारी डॉ. मणिमेखला शुक्ला का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

ये खेल रहे आकर्षण का केंद्र
एनुअल स्पोर्ट्स डे में एथलेटिक्स और अन्य रोचक इवेंट्स हुए —
- 100m, 200m, 400m दौड़
- गोला फेंक, तवा फेंक, भाला फेंक
- लंबी कूद, ऊंची कूद, रिले रेस
- फ्रंट रोल, स्लो साइकिल रेस
- ग्रुप गेम्स: कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट, वालीबॉल (बालक/बालिका वर्ग)
विजेताओं ने खुशनुमा माहौल में उठाया ट्रॉफी
स्लो साइकिल रेस (बालक वर्ग):
- उत्कर्ष तिवारी
- तुषार सिन्हा
- जीवेश ठाकुर
स्लो साइकिल (बालिका वर्ग):
- झमिता दर्रो
- प्रिया चंद्राकर
- किरण रात्रे
जेवलिन थ्रो:
- बालक: साहिल देवदास
- बालिका: पल्लवी
200 मीटर दौड़:
- बालिका: अदिति नेताम
- बालक: आयुष ठाकुर

100 मीटर दौड़:
- बालिका: एन. पूर्वा
- बालक: विकास कुमार
फ्रंट रोल:
- बालक: पुष्पेंद्र वर्मा
- बालिका: हर्षिता प्रसाद
हाई जंप:
- बालक: हेमलाल
- बालिका: एन. पूर्वा
कार्यक्रम में महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ. लखन चौधरी, फैकल्टी हेड्स और विभिन्न विभागों के प्राध्यापकों सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं शोधार्थी उपस्थित रहे। दो दिनों तक चली यह खेल प्रतियोगिता युवा प्रतिभाओं के आत्मविश्वास और ऊर्जा का प्रतीक बनकर सफलतापूर्वक संपन्न हुई।


































