BHILAI NEWS. शिक्षाधानी भिलाई के शासकीय वैशाली नगर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शहर का गौरव बढ़ाया है। बलौदाबाजार में आयोजित सात दिवसीय राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में शीर्ष स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। बेहतर प्रदर्शन के लिए स्वयंसेवकों को छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा के हाथों सम्मानित किया गया।

शिविर में प्रदेश की नौ विश्वविद्यालयों से 250 से अधिक एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया। दुर्ग स्थित शासकीय हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की ओर से 20 स्वयंसेवकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।

भिलाई के वैशाली नगर स्थित इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवक कामरान अली ने ई-पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही रील मेकिंग स्पर्धा में भी उन्होंने सराहनीय उपलब्धि दर्ज कराई। वहीं, महाविद्यालय की स्वयंसेविका डीकेश्वरी साहू ने रंगोली प्रतियोगिता, सांस्कृतिक संध्या और सांस्कृतिक रैली में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
शिविर के सफल आयोजन और विद्यार्थियों के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार ठाकुर का विशेष योगदान रहा। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अलका मेश्राम ने विद्यार्थियों की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि उनके होनहार छात्रों ने विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और एनएसएस का मान बढ़ाया है, जो पूरे संस्थान के लिए गर्व का विषय है।

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के कार्यक्रम समन्वयक जैनेंद्र दीवान, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चांदनी मरकाम सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी स्वयंसेवकों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी।




































