BHILAI NEWS. शेयर मार्केट में ज्यादा मुनाफे के लालच के चक्कर में आकर एक बार फिर साइबर ठगों ने ऑनलाइन ठगी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बीएसपी के रिटायर्ड अधिकारी आर राजू शातिर ठगों के चंगुल में फंस गए और 28 लाख 50 हजार रुपए गवां बैठे। शिकायत मिलने के बाद भिलाई नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर थाने को सौंप दिया है।

सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि भिलाई के सेक्टर 7 के रहने वाले बीएसपी के रिटायर्ड अधिकारी आर राजू को वाट्सअप में फोन आया और उनसे कहा गया कि यदि वे स्टॉक मार्केट में निवेश कर इंश्योरेंस कंपनी में मोटे रकम निवेश करेंगे तो इसके बदले में मोटी रकम का फायदा मिलेगा और अधिक लाभांश मिलेगा। जिसके बाद आर राजू को वाट्स एप पर एक लिंक भेजा गया लिंक पर क्लिक करते ही उनके नम्बर को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया गया। जिसमें शेयर मार्केट संबंधी पूरा विवरण देकर लाभ कमाने की जानकारी दी गई।

जिसके बाद पहले उसने 70 हजार रुपए का निवेश किया और उन्हें 50 हजार रुपए प्रॉफिट दिया गया। जिसके बाद उन्हें प्रभोलन देकर उसी एकाउंट में 67 लाख रुपए इनवेस्ट करने को कहा गया। चूंकि उनके पास उतनी रकम नहीं थी। उन्होंने अलग-अलग एकाउंट से 28 लाख 50 हजार निवेश कर दिए। लेकिन जब लंबे समय के बाद भी निवेशक को लाभ नहीं मिला, तब उन्होंने उक्त नंबर से संपर्क करने की कोशिश की तो मोबाइल नंबर बंद आया। और जब व्हाट्सएप ग्रुप चेक किया तो ग्रुप से भी उन्हें हटा दिया गया था।

जिसके बाद निवेशक आर राजू को समझ आ गया कि उनके साथ ऑनलाइन ठगी हो गई। उन्होंने पहले 1930 में फोन किया और भिलाई नगर थाने में लिखित में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामला साइबर थाने को भेज दिया है, फिलहाल विवेचना की जा रही है।




































