BILASPUR NEWS. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने कस्टम मिलिंग घोटाले और शराब घोटाले से जुड़े कई आरोपियों को जमानत दे दी है। इस मामले में EOW ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया था। हाईकोर्ट ने अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर सहित चार आरोपियों को जमानत प्रदान की है।

इसी तरह शराब घोटाले में फंसे दो आरोपियों, मुकेश मनचंदा और अतुल सिंह को भी हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। इन दोनों मामलों में जमानत मिलने से आरोपियों को बड़ी राहत मिली है। वहीं, राज्य की राजनीति और प्रशासनिक हलकों में इन फैसलों को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग घोटाला केस में हाईकोर्ट ने अनवर ढेबर और रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा को जमानत दे दी है। वहीं शराब घोटाला मामले में 2 आरोपी मुकेश मनचंदा और अतुल सिंह को भी जमानत मिली है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कस्टम मिलिंग घोटाला 140 करोड़ रुपए से अधिक का है। आरोप है कि 140 करोड़ रुपए से ज्यादा की अवैध वसूली की गई है, इसमें अफसर से लेकर मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी तक शामिल हैं। अलग-अलग राइस मिलर्स के द्वारा नागरिक आपूर्ति निगम और एफसीआई में कस्टम मिलिंग का चावल जमा किया जाता रहा।

इस घोटाले में अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा को अरोपी बनाए गए हैं और दोनों के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने मामला दर्ज कर कोर्ट में चालान पेश किया था। इसके बाद दोनों को जेल दाखिल किया गया था। अब हाईकोर्ट से दोनों को जमानत मिल गई है।




































