BILASPUR NEWS. अगर आप अप्रैल में मुंबई जाने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। रेलवे ने ट्रैक अपग्रेडेशन और सुरक्षा से जुड़े कार्यों के चलते दक्षिण पूर्व रेलवे से होकर चलने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द करने का फैसला लिया है। नागपुर डिवीजन में चल रहे लाइन ब्लॉक और विकास कार्यों की वजह से यह बदलाव किया गया है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन का स्टेटस एनटीईएस या 139 के जरिए जरूर जांच लें और जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक ट्रेनों की बुकिंग पहले से कर लें।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह काम यात्रियों की सुरक्षा और भविष्य में ट्रेनों की गति व समयपालन बेहतर करने के लिए जरूरी है। हालांकि, इसका असर पश्चिम बंगाल और आसपास के इलाकों से मुंबई की ओर सफर करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा। जिन यात्रियों ने पहले से टिकट बुक कर रखे हैं, उन्हें यात्रा से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर जांचने की सलाह दी गई है, ताकि आखिरी समय पर असुविधा से बचा जा सके।

रिफंड की सुविधा कैसे मिलेगी
ऑनलाइन बुक किए गए टिकटों का रिफंड अपने आप संबंधित बैंक खाते में लौट जाएगा। वहीं, काउंटर से टिकट लेने वाले यात्री नजदीकी पीआरएस काउंटर पर जाकर रिफंड ले सकते हैं। किसी भी तरह की मदद के लिए रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क किया जा सकता है। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल और नागपुर डिवीजन में ट्रैक रखरखाव, सिग्नलिंग अपग्रेड और लाइन ब्लॉक का काम चल रहा है। इसी कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन अलग-अलग तारीखों में रद्द किया गया है। रेलवे का कहना है कि यात्रियों को पहले से सूचना देने का मकसद यही है कि वे वैकल्पिक ट्रेनों या रूट की योजना बना सकें।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
18030 शालीमार–एलटीटी कुर्ला एक्सप्रेस: 4 अप्रैल से 24 अप्रैल तक रद्द
18029 एलटीटी–शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस: 6 अप्रैल से 26 अप्रैल तक रद्द
12101 एलटीटी–शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस: 4, 5, 7, 8, 11, 12, 14, 15, 18, 19, 21 और 22 अप्रैल को रद्द
12102 शालीमार–एलटीटी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस: 6, 7, 9, 10, 13, 14, 16, 17, 20, 21, 23 और 24 अप्रैल को रद्द


































