BILASPUR NEWS. पेट्रोल पंपों और हाईवे पर देशी कट्टा दिखाकर लूटपाट करने वाले अंतरजिला गिरोह पर बिलासपुर पुलिस ने करारा प्रहार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में ए.सी.सी.यू. (सायबर सेल) और थाना रतनपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, देशी कट्टा, कारतूस, धारदार चाकू, नकदी और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह बिलासपुर के रतनपुर, कोरबा जिले के चैतमा और पाली नेशनल हाईवे पर लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। आरोपी चोरी की पल्सर मोटरसाइकिल का इस्तेमाल कर वारदात को अंजाम देते थे।
पेट्रोल पंप पर बंदूक दिखाकर की थी लूट
मामले का खुलासा 11 जनवरी 2026 को हुआ, जब ग्राम जाली स्थित बी.बी. पेट्रोल पंप के सेल्समैन बसंत कुमार कैवर्त ने थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के अनुसार, रात करीब 11 बजे पल्सर बाइक से आए तीन युवकों ने पेट्रोल भरवाने के बाद रिवॉल्वरनुमा हथियार दिखाकर करीब 15 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए।
200 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच के दौरान संदेही वेद प्रकाश वैष्णव उर्फ निलेश और उसके साथियों को बेलतरा क्षेत्र से घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पूछताछ में कई लूट की घटनाओं का खुलासा
आरोपियों ने पूछताछ में रतनपुर पेट्रोल पंप लूट के अलावा 09 जनवरी 2026 को पाली में एक प्रॉपर्टी डीलर से लूट 16 जनवरी 2026 को चैतमा (कोरबा) के पेट्रोल पंप में लूट की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया।
गिरफ्तार आरोपी
वेद प्रकाश वैष्णव (23) – पूर्व में मोटरसाइकिल चोरी के मामले में जेल जा चुका है
अभिषेक प्रजापति (22)
कपिल पटेल (21)

बरामद सामग्री
02 मोटरसाइकिल (कीमत लगभग 1 लाख रुपये)
01 देशी कट्टा व कारतूस
01 धारदार चाकू
2500 रुपये नकद
03 मोबाइल फोन
पुलिस टीम को मिला इनाम
इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मधुलिका सिंह, ए.एस.पी. अनुज कुमार, एसडीओपी नूपूर उपाध्याय, थाना प्रभारी रतनपुर निरीक्षक निलेश पाण्डेय सहित पूरी पुलिस टीम की सराहना करते हुए एसएसपी बिलासपुर ने नगद पुरस्कार की घोषणा की है।



































