KORIYA NEWS. कोरिया जिले के सोनहत इलाके के एक सरकारी स्कूल परिसर में मर्यादा को तार-तार करने का मामला सामने आया है। सोनहत के पोड़ी इलाके में फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर नाचा पार्टी को बुलाया गया था। कोरबा जिले से यह टीम आई थी टीम में शामिल लड़कियों के द्वारा अश्लील नृत्य मंच पर प्रस्तुत किया गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में रोजगार सहायक जिंदरसाय सोनवानी को सार्वजनिक स्थान पर मंच में नोट उड़ाते हुए देखा गया, जिसके बाद यह मामला मीडिया में भी सुर्खियों में रहा। मीडिया में इस मामले को प्रमुखता से दिखाया गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए जनपद पंचायत सोनहत द्वारा तत्काल कार्रवाई की गई।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार इससे शासन की छवि धूमिल हुई है। प्रशासन द्वारा पहले संबंधित रोजगार सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन प्राप्त जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से उन्हें पद से पृथक कर दिया गया।





































