BHILAI NEWS. छत्तीसगढ़ राज्य पावरलिफ्टिंग चयन प्रतियोगिता का आयोजन रविवार, 1 फरवरी को सेक्टर-6 स्थित पॉवर जिम, भिलाई में किया जाएगा। यह प्रतियोगिता सीनियर वर्ग के पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों के लिए आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रदेशभर के प्रतिभागी अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे।

प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के लिए 59, 66, 74, 83, 93, 105, 120 एवं 120+ किलोग्राम भार समूह निर्धारित किए गए हैं, जबकि महिला वर्ग में 47, 52, 57, 63, 69, 76, 84 एवं 84+ किलोग्राम वर्ग में मुकाबले होंगे।
छत्तीसगढ़ पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव कृष्णा साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन पंजीयन Chhattisgarh Powerlifting Association की वेबसाइट पर प्रारंभ कर दिया गया है। जिन खिलाड़ियों के पास पहले से CGPLA का आईडी नंबर है, उन्हें दोबारा पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं होगी।

उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों का वजन सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक किया जाएगा, जबकि प्रतियोगिता का समापन शाम 4:30 बजे तक कर लिया जाएगा। इसके तुरंत बाद चयनित खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन पंजीयन भी किया जाएगा।

इस राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता के आधार पर छत्तीसगढ़ टीम का गठन किया जाएगा, जो कर्नाटक के मैंगलोर में 24 से 28 मार्च 2026 तक आयोजित सीनियर नेशनल क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।



































