BHILAI NEWS.भिलाई शहर में शनिवार 13 दिसंबर को बॉलीवुड संगीत की एक यादगार शाम होने जा रही है। SNG ऑडिटोरियम सेक्टर-4 में गुस्ताखी माफ भव्य संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन जाने-माने गायक एवं आर्गेनाइज़र स्वर्णिश द्वारा किया गया है।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जनकी रामैया और अंजु बी. त्रिपाठी (शासकीय सेवक–छत्तीसगढ़) शिरकत करेंगे। आयोजन का उद्देश्य क्लासिक से लेकर मॉडर्न बॉलीवुड तक के लोकप्रिय गीतों को एक ही मंच पर प्रस्तुत कर दर्शकों को संगीतमय मनोरंजन प्रदान करना है।

इस कार्यक्रम में स्वर्णिश के साथ स्थानीय और क्षेत्रीय कलाकार भी प्रस्तुति देंगे। पोस्टर में लता मंगेशकर, आशा भोसले, किशोर कुमार, एस.पी. बालासुब्रमण्यम सहित कई दिग्गज गायकों की तस्वीरों से यह संकेत मिलता है कि कार्यक्रम में उनके सदाबहार गीतों की प्रस्तुति प्राथमिक आकर्षण होगी। कार्यक्रम की तकनीकी जिम्मेदारी यश यदु म्यूज़िकल ग्रुप भिलाई द्वारा संभाली जा रही है।

समय — शाम 7 बजे से आगे
स्थान — SNG Auditorium, सेक्टर-4, भिलाई
संगीत प्रेमियों के लिए यह कार्यक्रम एक संगीतमय उत्सव साबित होने वाला है।




































