BILASPUR NEWS. बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। चरित्र संदेह के चलते पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की सब्बल से वार कर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी पति फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने तलाश कर गिरफ्तार कर लिया है।

मामला ग्राम लोफंदी का है, जहां 30 वर्षीय संतोषी केंवट पिछले दो महीनों से गर्भवती होने के कारण मायके में रह रही थी। उसकी शादी तखतपुर के खपरी निवासी जितेंद्र केंवट से करीब 6–7 वर्ष पहले हुई थी। दंपत्ति की 5 वर्ष की एक बेटी भी है।

पुलिस के अनुसार, पति जितेंद्र को पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसके चलते दोनों के बीच पिछले कुछ समय से विवाद बढ़ते जा रहे थे। घटना वाली रात पति-पत्नी अपनी बेटी के साथ एक कमरे में सो रहे थे, जबकि घर के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में थे।

रात लगभग 12:30 बजे दोनों के बीच फिर विवाद हुआ। गुस्से में आकर जितेंद्र ने कमरे में रखी सब्बल उठाई और पत्नी पर लगातार वार कर दिए, जिससे संतोषी की मौके पर ही मौत हो गई। शोर सुनकर घर वाले पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

सूचना पर पहुंची कोनी थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मर्ग कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि पूरा मामला घरेलू विवाद और चरित्र संदेह से जुड़ा हुआ है। वारदात से मायके और ससुराल दोनों परिवार सदमे में हैं। गांव में घटना की चर्चा पूरे दिन बनी रही।



































