NEWYORK NEWS. दुनिया के कारोबार और टेक्नोलॉजी जगत में एक बार फिर एलन मस्क ने इतिहास रच दिया है। स्पेस से लेकर इलेक्ट्रिक कार और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तक साम्राज्य खड़ा करने वाले मस्क अब दौलत के मामले में भी नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। उनकी संपत्ति इतनी तेजी से बढ़ी है कि वे धरती के पहले ट्रिलिनेयर बनने की दिशा में सबसे आगे निकल चुके हैं। सोमवार को कंपनी के शेयरों में करीब 13 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई, जिससे उनकी कुल संपत्ति और मजबूत हुई।

स्पेसएक्स (SpaceX), टेस्ला (Tesla) और एक्स (X) जैसी दर्जनों कंपनियों के मालिक एलन मस्क इस समय दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। फोर्ब्स के मुताबिक एलन मस्क ने एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए 600 अरब डॉलर की संपत्ति हासिल कर ली। यह रकम भारतीय मुद्रा में करीब 5,44,93,41,00,00,000 रुपये से ज्यादा है। एलन मस्क की नेटवर्थ 600 अरब डॉलर के पार पहुंच गई। यही नहीं, उनकी रफ्तार यहीं थमने वाली नहीं है। जिस तरह से उनकी कंपनियों का वैल्यूएशन बढ़ रहा है, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में उनकी संपत्ति 670 अरब डॉलर तक भी पहुंच सकती है।

एलन मस्क की दौलत में यह जबरदस्त उछाल एक बड़े ऐलान के बाद आया। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी प्रमुख कंपनी SpaceX जल्द ही शेयर बाजार में उतरने वाली है। यानी कंपनी का आईपीओ (IPO) लाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि स्पेसएक्स करीब 800 अरब डॉलर के वैल्यूएशन के साथ पब्लिक होने की तैयारी कर रही है। इसी खबर के बाद मस्क की संपत्ति में तेज उछाल देखने को मिला।

एक रिपोर्ट के अनुसार, केवल स्पेसएक्स की वजह से ही एलन मस्क की संपत्ति एक दिन में करीब 168 अरब डॉलर बढ़ गई और यह अनुमानित तौर पर 677 अरब डॉलर तक पहुंच गई। स्पेसएक्स में एलन मस्क की करीब 42 फीसदी हिस्सेदारी है, जिससे कंपनी के वैल्यूएशन का सीधा असर उनकी नेटवर्थ पर पड़ा। स्पेसएक्स के अलावा टेस्ला के शेयरों में आई तेजी ने भी मस्क की दौलत बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। टेस्ला में मस्क की करीब 12 फीसदी हिस्सेदारी है।

इतना ही नहीं, एलन मस्क की दूसरी कंपनियों जैसे xAI का वैल्यूएशन भी लगातार बढ़ रहा है। स्पेसएक्स के रिकॉर्ड वैल्यूएशन, टेस्ला के शेयरों में उछाल और अन्य कंपनियों के विस्तार के चलते मस्क की कुल संपत्ति 600 अरब डॉलर के पार पहुंच चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर स्पेसएक्स वाकई शेयर बाजार में एंट्री करता है, तो एलन मस्क की दौलत 670 अरब डॉलर से भी ज्यादा हो सकती है।


































