BHILAI NEWS. छत्तीसगढ़ समेत देश-दुनिया में प्रसिद्ध पंडवानी गायिका पद्म विभूषण डॉ. तीजन बाई की तबीयत बिगड़ गई है। जिला प्रशासन ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर में स्वास्थ्य परीक्षण कराया। चेक-अप करने वाले विशेषज्ञ डॉक्टरों ने बताया कि उनका स्वास्थ्य कमजोर हुआ है। प्रशासन के अफसर गृहग्राम गनियारी से तीजन बाई को लेकर एम्स पहुंचे। सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी ने बताया कि एम्स रायपुर में मेडिसिन विशेषज्ञ, आहार विशेषज्ञ तथा न्यूरोलॉजी (स्नायु) विशेषज्ञों की टीम ने उनकी जांच करने के साथ ही फिजियोथेरेपी भी कराई। हालांकि इलाज के बाद छोड़ दिया गया है।

डॉक्टरों के मुताबिक तीजन बाई का स्वास्थ्य इस समय काफी कमजोर है, हालांकि रक्तचाप और शुगर स्तर नियंत्रित मिला। उनकी स्मरण शक्ति (याददाश्त) और पहचानने की क्षमता में कमी आई है। शरीर में हो रही अकड़न को कम करने के लिए नियमित फिजियोथेरेपी की सलाह दी गई है। बता दें कि जिला स्तर पर गठित मेडिकल टीम द्वारा उनके स्वास्थ्य की नियमित निगरानी की जा रही है। नियमित चेक-अप करने स्थानीय टीम में डॉ. शिखर अग्रवाल (प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, भिलाई-3), खुशबू वर्मा (स्टाफ नर्स), किरण कोरिया (EMT), हिमांशु (वार्ड बॉय) को जिम्मेदारी दी गई है।

डॉक्टरों के अनुसार तीजन बाई का खाना ठीक से नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण शरीर में कमजोरी आ गई है। वे खड़ी भी नहीं हो पा रही हैं। डॉक्टरों ने इसके लिए पोषणयुक्त आहार और योग थेरेपी शुरू करने की सलाह दी है। वहीं परिवार के सदस्य इस बात पर विचार कर रहे हैं कि उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जाए या नहीं। डॉक्टरों ने साफ कहा है कि अगर भर्ती नहीं किया गया तो रोजाना उन्हें एम्स लाना पड़ेगा, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ सकती है।

बता दें कि 1 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस के अवसर पर तीजन बाई से फोन पर बात कर उनका हालचाल जाना था। प्रधानमंत्री ने उनके स्वास्थ्य और योगदान की सराहना करते हुए दीर्घायु की कामना भी की थी। दो दिन बाद ही उन्हें चेकअप के लिए एम्स रायपुर लाया गया है। अब डॉक्टरों ने भी तीजन बाई को भर्ती करने की सलाह दी है।





































