INDORE NEWS. इंदौर के केट रोड स्थित एक केमिकल गोडाउन में देवउठनी ग्यारस की शाम बड़ा हादसा हो गया। दीपक से लगी आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। आग में दो महिलाएं जिंदा जल गईं, जबकि अन्य कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
जानकारी के अनुसार, गोडाउन में छोटी दीपावली के मौके पर पूजा के दौरान दीपक जलाया गया था। उसी समय वहां मौजूद महिलाओं की साड़ी में आग लग गई और देखते ही देखते पूरा गोडाउन धधक उठा। घटनास्थल पर मौजूद बच्चों ने भागकर लोगों को अग्निकांड की सूचना दी।

पांच टैंकर पानी और फोम लगा
आग लगते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गोदाम में केमिकल और कच्चा माल भरा हुआ था, जिससे आग तेजी से फैल गई और दमकल कर्मियों को आग बुझाने में दो घंटे से ज्यादा समय लग गया। आग पर काबू पाने के लिए पांच टैंकर पानी और फोम का इस्तेमाल किया गया।

जले हुए महिलाओं के शव
जब फायर ब्रिगेड की टीम अंदर पहुंची, तो दो महिलाओं के शव जले हुए हालत में मिले। मृतकों की पहचान 30 वर्षीय रामकली अहिरवार निवासी सागर और 28 वर्षीय ज्योति पिता मनोज के रूप में हुई है। दोनों गोदाम में कर्मचारी के रूप में कार्यरत थीं।

पूजा कक्ष में जले दीपक से लगी आग
गोडाउन भैय्यालाल मुकाती का बताया जा रहा है, जिसे व्यापारी सूरज वाधवानी को किराए पर दिया गया था। पुलिस के अनुसार, आग की शुरुआत पूजन कक्ष में जले दीपक से हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदारों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।

फायर अधिकारी ने कहा कि गोदाम में ज्वलनशील पदार्थों की अधिकता के कारण आग तेजी से फैली। फिलहाल मलबे की जांच की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अन्य कोई व्यक्ति अंदर फंसा न हो।


































