INDORE NEWS. देश के सबसे स्वच्छ शहरों में लगातार नंबर वन पर बने हुए इंदौर का ट्रैफिक सबसे खराब है। वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं। हेलमेट नहीं पहनते हैं। दुर्घटना होने की स्थिति में सिर की चोट लगने की वजह से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ जाती है। मगर, अब पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों का न सिर्फ चालान काट रही है, बल्कि उन्हें जागरूक भी कर रही है।
सुरक्षित यातायात और सड़क दुर्घटनाओं में सिर की चोटों से होने वाली मौतों को रोकने तथा नागरिकों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से इंदौर ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से
बिना हेलमेट दोपहिया चलाने वालों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। एडीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि 13 नवंबर को चलाए गए विशेष अभियान के दौरान बिना 1170 दोपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई। इंदौर ट्रैफिक पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि अपने तथा अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाकर रखें, क्योंकि सड़क पर सुरक्षा ही सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

नो एंट्री में घुसने पर की कार्रवाई
14 नवंबर की सुबह से 15 नवंबर की सुबह तक नो एंट्री जोन का पालन न करने वाले 12 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। कुल 60,000 रुपये के चालान वसूले गए। साथ ही वाहन चालकों को प्रशासनिक निर्देशों का पालन करने की कड़ी हिदायत दी गई।
शहर की मुख्य सड़कों पर यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए नो एंट्री वाले इलाकों में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है। बावजूद इसके कुछ वाहन चालकों ने नियमों का उल्लंघन किया। इस पर ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भारी जुर्माना लगाया। चालकों को चेतावनी दी गई कि प्रशासन के निर्देशों का पालन करना आवश्यक है, अन्यथा कड़ी कार्रवाई होगी।

हेल्पलाइन से मिली बड़ी सफलता
इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने 7049107620 नंबर की व्हाट्सएप हेल्पलाइन शुरू की है। इस पर मिलने वाली लोगों की शिकायतों का निराकरण तेजी से किया जाता है। एडीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि 14 नवंबर को यहां 14 शिकायतें आईं, जिनमें से 12 का तुरंत समाधान किया गया।

जान लगने की मिली ज्यादा शिकायतें
शिकायतों में नाश्ते की दुकानों के बाहर वाहनों की वजह से जाम लगने की शिकायत मिली थी। इसके अलावा ट्रैफिक सिग्नल की खराबी, नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियां, लेफ्ट टर्न बाधित होना, सड़कों पर ऑटो-ई रिक्शा रुकावट आदि शामिल थीं। तत्काल इन मामलों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने निस्तारण किया।

लगातार शिकायतों का होता है समाधान
अब तक कुल 915 शिकायतें हेल्पलाइन पर पहुंची हैं, जिनमें से 898 का समाधान किया जा चुका है। शेष मामलों पर भी सक्रियता से कार्रवाई जारी है। पुलिस जनता से सहयोग की अपील करती है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और किसी भी समस्या की सूचना हेल्पलाइन पर दें।




































