MANDLA NEWS. मध्यप्रदेश के मंडला जिले के नैनपुर में संचालित कंपोजिट शराब दुकान पर बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां स्कूली छात्राओं को शराब बेचने का मामला उजागर हुआ है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। शुक्रवार शाम कलेक्टर और आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दुकान की जांच शुरू की।

जांच में शराब बेचने की हुई पुष्टि
अधिकारियों ने दुकान के दस्तावेज और स्टॉक की पड़ताल की। साथ ही आसपास लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी देखे। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि दुकान संचालक ने स्कूली छात्राओं को शराब बेची थी, जो कि प्रतिबंधित है। मामले में आबकारी अधिनियम के तहत आपराधिक प्रकरण तैयार किया जा रहा है।

ठेकेदार पर कार्रवाई की तैयारी
जिला आबकारी अधिकारी रामजी लाल पांडे ने बताया कि जांच में आरोप सही पाए गए हैं। नैनपुर की कंपोजिट शराब दुकान से छात्राओं को शराब बेचे जाने की पुष्टि हुई है। इस प्रकरण में ठेकेदार पर दो लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

बताते चलें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। इसके बाद शुक्रवार शाम को प्रशासन और आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। अधिकारियों ने दुकान के दस्तावेज और स्टॉक की जांच की। जांच में यह बात साफ सामने आई कि दुकान से स्कूली छात्राओं को शराब बेची गई थी।

कोर्ट में पेश किया जाएगा केस
मामले में आबकारी अधिनियम के तहत आपराधिक प्रकरण तैयार कर कलेक्टर की अदालत में पेश किया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि नैनपुर स्थित कंपोजिट शराब दुकान से छात्राओं को शराब बेचे जाने की पुष्टि हो गई है। प्रकरण तैयार कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। नियमों के मुताबिक, ठेकेदार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




































