CHHINDWARA NEWS. छिंदवाड़ा में कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद अब एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मानव अंग तस्करी और फर्जी बिल मामले में जिले के परासिया स्थित लायंस आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पर गंभीर आरोप लगे हैं।

केस दर्ज करने के निर्देश
अस्पताल पर मानव अंग तस्करी और गैर-पंजीकृत प्रत्यारोपण जैसी आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का शक है। मध्य प्रदेश सरकार के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आपराधिक मुकदमा दर्ज करने और जांच के आदेश दिए हैं।

शिकायत के बाद उठा मामला
यह कदम परासिया के रिंकू रितेश चौरसिया की शिकायत के बाद उठाया गया है। रिंकू ने भारत सरकार के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को इस मामले में शिकायत भेजी थी।

जांच की विभाग को देनी होगी जानकारी
इसके बाद भोपाल की लोक स्वास्थ्य विभाग की अवर सचिव सीमा डहेरिया ने मामलेेे को संग्यान में लिया। इसकेेे साथ संभागीय आयुक्त को निर्देश दिया है कि मानव अंग प्रत्यारोपण अधिनियम 1994 और अन्य संबंधित कानूनों के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई तुरंत की जाए और उसकी जानकारी विभाग को दी जाए।

फर्जी बिल लगाकर राशि हड़पने के आरोप
इसके अलावा अस्पताल पर राष्ट्रीय अंधत्व निवारण मिशन के तहत फर्जी बिल बनाकर करोड़ों रुपये की सरकारी राशि हड़पने का आरोप भी है। करीब छह महीने पहले प्रशासन की जांच में पाया गया था कि पिछले पांच साल में यहां किए गए 17,958 ऑपरेशनों में से केवल 23 प्रतिशत ऑपरेशन वास्तविक और वैध थे।
इस मामले में कलेक्टर के आदेश पर अस्पताल संचालक समेत सात लोगों के खिलाफ परासिया थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।




































