बचाने आईं बेटियों के फाड़े कपड़े
इसी दौरान बीजेपी नेता महेंद्र नागर ने उन्हें घेर लिया। पहले उनके साथियों के साथ मिलकर रामस्वरूप को पीटा और फिर उसकी थार गाड़ी से कुचल दिया। पीड़ित किसान की बेटियां जब अपने पिता को बचाने आईं, तो उसके साथ भी बर्बर व्यवहार किया गया। आरोपी ने बेटियों पर बैठकर उनके कपड़े फाड़े और हवाई फायरिंग भी की।

इलाज के दौरान तोड़ा दम
रामस्वरूप नागर को जब इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, तो आधे घंटे बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। मामले के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया है। पुलिस ने महेंद्र नागर और उसके परिवार की तीन महिलाओं समेत 14 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। गांव में आरोपी का इतना आतंक है कि लोग उसके खिलाफ बोलने से डरते हैं।

लोगों की जमीन जबरन लेने का भी है आरोप
महेंद्र नागर किसानों को डरा-धमका कर उनकी जमीन जबरन लेता है। बताया जा रहा है कि कई छोटे किसान तो मजबूर होकर जमीन औने-पौने दामों में बेचकर गांव से जा चुके हैं। रामस्वरूप ने जब अपनी जमीन देने का विरोध किया, जिसके बाद उन पर जानलेवा हमला किया गया।

विधायक ने की जल्द गिरफ्तारी की मांग
बमोरी विधायक ऋषि अग्रवाल ने घटना पर गहरा दुख जताया है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार में बीजेपी नेताओं का आतंक बढ़ा है।





































