BILASPUR NEWS. बिलासपुर में एक ग्रामीण युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि लाठी डंडे से पीट पीटकर युवक की हत्या कर दी गई है। शराब के नशे में हुए आपसी विवाद में पड़ोसी युवक ने वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हत्या का केस दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल, मामला कोनी थाना क्षेत्र के निरतू गांव का है। जहां 40 वर्षीय कोमल खैरवार की घर के पास सड़क में परिजनों व लोगों ने खून से लथपथ लाश देखी। कोमल की पीट- पीटकर हत्या कर दी गई थी, उसके सिर में गंभीर चोट के निशान थे, सड़क में खून फैला हुआ था। सूचना पुलिस को दी गई। FSL की टीम के साथ पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस के पूछताछ में पता चला कि, गांव के ही भरत उर्फ छोटू सोनी ने डंडे से हमला कर कोमल की हत्या की है। आरोपी पड़ोसी भरत और मृतक कोमल दोनों शराब के नशे में थे। नशे में दोनों के बीच आपसी विवाद हुआ और उसी विवाद में भरत ने पास में रखे डंडे से कोमल के सिर में प्राण घातक वार कर दिया। हमले में सिर पर गंभीर चोट आने से कोमल की मौके पर ही मौत हो गई।
बहरहाल, पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी भरत को हिरासत में ले लिया है। आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
धमतरी में दामाद ने की सास की हत्या
इधर छत्तीसगढ़ के धमतरी-जिले में भी एक हत्या की खबर सामने आयी है। जहां दामाद ने अपनी ही सास की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में दामाद ने सास पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया है। जिससे उसकी मौत हो गई है। यहां भी आरोपी नशे में धुत्त था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह सिहावा थाना क्षेत्र के हींछापुर गांव की घटना बताई जा रही है।





































