BHILAI NEWS. वार्ड क्रमांक 51 शिवाजी नगर, खुर्सीपार में जी.ई. रोड किनारे खोली जा रही शराब दुकान को लेकर स्थानीय लोगों में गहरी नाराज़गी है। घनी आबादी वाले क्षेत्र में दुकान शुरू करने के फैसले से लोगों का कहना है कि इससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ेगी और महिलाओं व छात्र-छात्राओं को आने-जाने में परेशानी होगी। साथ ही शराबियों के कारण आए दिन लड़ाई-झगड़े की स्थिति बनने का डर भी है।

इस फैसले के खिलाफ क्षेत्र की जनता लगातार धरना-प्रदर्शन कर रही है। वार्डवासियों का आरोप है कि प्रशासन उनकी सुरक्षा और शांति की अनदेखी कर रहा है।

इस मामले को गंभीर मानते हुए भिलाई नगर विधानसभा के विधायक देवेंद्र यादव ने जिला कलेक्टर दुर्ग को पत्र लिखकर शराब दुकान को तत्काल हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा वार्डवासियों की शांति और सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता। शराब दुकान को किसी गैर-आवासीय इलाके में शिफ्ट किया जाना चाहिए।


विधायक का कहना है कि यह केवल कानून-व्यवस्था का मामला नहीं बल्कि नागरिकों की सुरक्षा और भविष्य से जुड़ा प्रश्न है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने जल्द ही कदम नहीं उठाया तो विरोध और तेज़ होगा तथा उन्हें भी जनता के साथ धरने में बैठना पड़ेगा।

वार्डवासियों ने साफ कहा है कि वे अब और परेशानियां नहीं झेल सकते और यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।






































