NEW DELHI NEWS. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की सभी सेवाएं एक लॉग इन से मिल सकेंगी। केंद्रीय श्रम मंत्रालय के मुताबिक ईपीएफओ ने अपने सदस्य पोर्टल (https://unifiedportal-em.epfindia.gov.in/memberinterface/) पर पासबुक लाइट नामक नई सुविधा शुरू की है। इससे सदस्य बिना पासबुक पोर्टल पर जाए सदस्य पोर्टल के जरिये अपनी पासबुक और अंशदान, निकासी और शेष राशि का संक्षिप्त विवरण देख सकेंगे। अभी सदस्यों को अंशदान और अग्रिम या निकासी संबंधी लेनदेन की जानकारी के लिए पासबुक पोर्टल पर लॉग इन करना पड़ता है।
केंद्रीय श्रम मंत्रालय के मुताबिक यह ऑनलाइन उपलब्ध होगा। पहले यह सिर्फ पीएफ ऑफिस के बीच साझा होता था और मांगने पर ही मिलता था। अब सदस्य सीधे पोर्टल से पीडीएफ डाउनलोड कर सकेंगे। पहले पीएफ ट्रांसफर, एडवांस, रिफंड आदि के लिए आरपीएफसी या ऑफिसर-इन-चार्ज की मंजूरी जरूरी होती थी, जिससे देरी होती थी। अब ये अधिकार असिस्टेंट पीएफ कमिश्नर और अधीन को दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: कस्टम मिलिंग घोटाले में ED की दुर्ग-भिलाई में छापेमारी, सुधाकर रावटे के घर चल रही जांच
इसके साथ ही पीएफ ट्रांसफर के लिए सदस्यों को नई सुविधा दी गई है कि वे सीधे सदस्य पोर्टल पर फार्म-के पीडीएफ रूप में डाउनलोड कर सकते हैं। इससे पीएफ खाता ट्रांसफर की प्रगति ऑनलाइन सदस्य खुद ट्रैक कर सकेंगे। इसका फायदा यह भी होगा कि सदस्यों को आसानी से यह मालूम चल जाएगा कि उनका पीएफ खाता सही तरीके से हुआ है या नहीं।
इसमें अब सदस्यों को अपने पुराने पीएफ की बैलेंस राशि, नौकरी की अवधि आदि सही तरीके से अपडेट हुई है या नहीं इसका पता लग जाएगा। भविष्य की जरूरतों खासकर सेवानिवृत्ति के बाद ईपीएस पेंशन की गणना के लिहाज से पीएफ खातों का सही विवरण होना सदस्यों के लिए अहम है। वर्तमान में पीएफ खाते का ट्रांसफर नए नियोक्ता के माध्यम से ऑनलाइन फार्म-13 के जरिए होता है।