JANJGIR NEWS. जांजगीर-चाम्पा के अकलतरा में स्थित लिपिक जयचंद कोसले के घर में EOW ने छापा मारा है और आज सुबह से दस्तावेज खंगालकर पूछताछ की जा रही है। छापे का यह बड़ा मामला कोयला घोटाला से जुड़ा है। यहां DSP के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम जांच कर रही है और छापे के बाद हड़कम्प मचा हुआ है।
आपको बता दें, लिपिक जयचंद कोसले अभी रायपुर के एक ऑफिस में पदस्थ हैं और पिछली सरकार में सीएम सचिवालय में पदस्थ थे। इसी के बाद कोयला घोटाले से तार जुड़ने के बाद लिपिक के अकलतरा स्थित निवास में छापा पड़ा है। अब बाद में ही ही इसका पता चलेगा कि आखिर छापे में EOW को क्या मिला ?
बता दें कि छत्तीसगढ़ में रविवार 21 सितंबर को EOW की ताबड़तोड़ कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। टीम ने रविवार तड़के रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग जिले के कई कोयला और शराब कारोबारियों के ठिकानों पर रेड की कार्रवाई की है। जांजगीर में कोयला व्यापारी जय चंद कोसल और रायपुर में शराब कारोबारी अवधेश यादव के घर पर छापे मारे गए हैं।
जांजगीर में कोयला कारोबारी के घर छापा
रविवार की सुबह सुबह जांजगीर में 12 सदस्यीय टीम ने कोयला व्यापारी जय चंद कोसल के घर अकलतरा में रेड मारी। यह छापा अंबेडकर चौक स्थित उनके निवास पर मारा गया। इस दौरान अधिकारियों ने उनके घर से अहम दस्तावेज और रिकॉर्ड जब्त किए। बताया जा रहा है कि जयचंद के पिता खनिज विभाग में सहायक संचालक के पद पर कार्यरत हैं। कार्रवाई की जानकारी मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई है।
रायपुर-बिलासपुर में भी ईओडब्ल्यू की रेड
ईओडब्ल्यू की टीम ने रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में भी कई ठिकानों पर दबिश दी है। रायपुर के देवनगरी इलाके में शराब कारोबारी अवधेश यादव के घर पर छापा मारा गया। बिलासपुर में भी कोयला घोटाले से जुड़े कारोबारियों के यहां कार्रवाई की गई।
रायपुर में 3-4 जगहों समेत प्रदेशभर के 10 ठिकानों पर एक साथ की गई इस कार्रवाई ने घोटालों से जुड़े नेटवर्क की परतें खोल दी हैं। ईओडब्ल्यू ने जिन जगहों पर रेड की, वहां से दस्तावेज जब्त किए गए हैं और पूछताछ की जा रही है।