SAKTI NEWS. जिले के चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव वेदांता पॉवर प्लांट के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। 17 सूत्रीय मांगों को लेकर भू- विस्थापित कर्मचारियों व किसानों के साथ आज दूसरे दिन भी धरने पर बैठे हुए हैं।
विधायक के नेतृत्व में उच्चपिंडा समेत 5 गांव के भू-विस्थापित कर्मचारी और किसान एक सप्ताह पहले कलेक्टोरेट पहुंचे थे और सिंघीतराई में संचालित वेदांता पॉवर प्लांट के द्वारा भू-विस्थापित कर्मचारियों और किसानों को स्थाई नौकरी, एक मुश्त विस्थापन राशि समेत 17 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा था। 17 सितंबर तक मांग पूरी नहीं होने पर 18 सितंबर से आंदोलन की चेतावनी दिए थे और मांग पूरी नहीं होने पर कल से धरने पर बैठे हुए हैं।
सक्ती जिले के सिंघीतराई में संचालित वेदांता पलांट में भुस्थापितों को स्थाई नौकरी व एक मुश्त विस्थापन की राशि सहित 17 सूत्रीय मांगों को पूरी करने कलेक्टर से ज्ञापन देकर मांग किया गया था। मांग पूरी नहीं होने पर कर्मचारियों व किसानों ने आज दूसरे दिन भी चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव के साथ वेदांता प्लान्ट के सामने धरने पर बैठे हुए हैं। जब तक मांगे पूरी नहीं होगी, बातें नहीं सुनी जाएगी धरने पर बैठने की बात कह रहे हैं।
इधर डभरा व चंद्रपुर तहसीलदार पुलिस के साथ धरने पर बैठे कर्मचारियों व विधायक को मनाने पहुँचे थे। मगर वे लोग जब तक प्लांट के अधिकारियों द्वारा मांग पूरी नहीं करेंगे तब तक बैठने की बात करते हुए मानने से इंकार कर दिए। कर्मचारियों व किसानों ने भूमिहीन व पीड़ित किसानों को नौकरी, भूअर्जन किसानों को नौकरी, अधिग्रहण से प्रभावित किसानों का भत्ता एक माह से दो माह तक रोक दिया जाता है जिसे हर माह देने, कंपनी द्वारा बकाया मासिक भत्ता को देने, संबंधित गांव में बिजली, पानी, शिक्षा, नाली, चबूतरा, साफ सफाई सहित 17 बिंदुओं पर मांग कर रहे हैं।