DURG NEWS. दुर्ग जिले के पुलगांव थाना अंतर्गत नगपुरा चौकी क्षेत्र के दमोदा से टेमरी मार्ग पर स्थित एनीकेट के करीब एक अज्ञात युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गई है। प्रथम दृष्टया युवती की हत्या प्रतीत हो रही है।युवती के चेहरे को पत्थर से कुचला गया है। मृतका की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष आंकी जा रही है।
सूचना मिलते ही नगपुरा पुलिस चौकी की टीम, एफएसएल की टीम और आला पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस को घटनास्थल से युवती का चप्पल भी मिला है, जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि घटना स्थल पर ही उसकी हत्या की गई होगी। युवती के सिर और माथे पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस को आशंका है कि किसी भारी वस्तु से वार कर हत्या की गई है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए दुर्ग एसपी विजय अग्रवाल स्वयं मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है और हत्या की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। एफएसएल की टीम वैज्ञानिक तरीके से सबूत इकट्ठा कर रही है, वहीं पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है ताकि घटना से जुड़े सुराग मिल सकें।
वहीं एसएसपी विजय अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण और समय स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि मृतका की पहचान और हत्या के पीछे का कारण सामने आ सके। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। महिला का एक पैर छोटा भी है जिससे उसकी पहचान जल्द होने की संभावना जताई जा रही है।