BILASPUR NEWS. तोरवा थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल की डिक्की से 2 लाख 50 हजार रुपए चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के कब्जे से 1 लाख 90 हजार 500 रुपए बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, प्रार्थी महावीर साहू निवासी सुकरी कला, थाना उरगा जिला कोरबा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 23 अगस्त को व्यापार विहार बिलासपुर में किराना सामान लेने आया था। इस दौरान उसने परिचित सुंदरलाल धीवर (35 वर्ष), निवासी कोसमंदा, थाना चांपा जिला जांजगीर-चांपा को फोन कर बुलाया था। महावीर साहू ने अपनी मोटरसाइकिल की डिक्की में रखे पैसों से आरोपी को 1000 रुपए लौटाए और थोड़ी देर बाद पाया कि आरोपी ने डिक्की से 2.5 लाख रुपए चोरी कर लिए हैं।
रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया और जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह (भापुसे) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल एवं सीएसपी गगन कुमार (भापुसे) के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह बैस के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की तलाश की गई।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी को उसके गांव कोसमंदा (चांपा) से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि चोरी किए गए पैसों में से 40 हजार रुपए जुए में हार गया, 19,500 रुपए खाने-पीने में खर्च कर दिए, जबकि 1 लाख रुपए उसने पवन बरेठ (सिवनी) को उधार दे दिया। शेष 90,500 रुपए उसके घर से बरामद किए गए।
पुलिस ने कुल 1,90,500 रुपए जब्त कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।