RAIPUR NEWS. धर्मांतरण को लेकर रायपुर के कुकुरबेड़ा और सरस्वती नगर थाने में हुए बवाल और पिटाई के मामले में भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव के बयान के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत और गरमा गई है । संजय श्रीवास्तव ने कहा कि अब तो धर्मांतरण करवाने वाला और उन्हें संरक्षण देना वाला पिटेगा। इस पर कांग्रेस नेताओं ने इसे सत्ता का गुरूर बताया है।
दरअसल, संजय श्रीवास्तव ने कहा कि अब तो धर्मांतरण करवाने वाला और उन्हें संरक्षण देना वाला पिटेगा । उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में खुलकर धर्मांतरण हुआ मगर अब ये सब नहीं चलेगा । इस पर पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता सत्ता के नशे में है। इस तरह के बयान देकर भाजपा ने साबित कर दिया है कि धर्मांतरण को लेकर सारा बवाल उनके संरक्षण में हो रहा है । ऐसे में अगर किसी की हत्या हो जाती है खूनी संघर्ष हो जाता है तो इसके लिए जिम्मेदार भी भाजपा के नेता ही होंगे ।
वहीं पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि भाजपा की सरकार में धर्म और राजनीति के नाम पर लोगों को आपस में लड़ाया जा रहा है । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गुंडो की तरह व्यवहार कर रहे हैं । ये धार्मिक स्वतंत्रता पर बड़ा आघात है। थानों में अगर मारपीट हो रही है तो इससे स्पष्ट है कि अपराधियों को सरकार का पूरा संरक्षण है ।
अंबिकापुर में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का बयान भी सामने आया है। धर्मांतरण को लेकर संजय श्रीवास्तव के बयान पर बोलते हुए कहा कि धर्मांतरण अगर हो रहा है उसपर रोक अच्छी बात है। मगर धर्मांतरण के नाम पर गुंडागर्दी चल रहा है वो नहीं होना चाहिए। जिस तरह से संजय श्रीवास्तव बोल रहे हैं सत्ता का गुरूर है। लोगों के बीच डर बनाने के लिए ऐसा कह रहे हैं। मगर किसी को डरने की जरूरत नहीं, जो स्वेक्षा से जिस इष्ट देव को मानता है वो मान सकता है।
वहीं धर्मांतरण को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि अगले सत्र में धर्मांतरण को लेकर नया कानून पास किया जाएगा । धर्मांतरण करने वालों के खिलाफ नए कानून में कड़े कानून का प्रावधान होगा। पुलिस सख्ती के साथ धर्मांतरण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। प्रलोभन, लालच और धमकी देकर धर्मांतरण करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा।