MUNGELI NEWS. जिले में शराब की अवैध सप्लाई का बड़ा मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने शराब माफिया और ठेका संचालकों की मिलीभगत का खुलासा कर दिया है। वीडियो में कंतेली गांव स्थित देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान का कथित सुपरवाइजर खुलेआम कोचियों को बोरी भरकर शराब सौंपता नजर आ रहा है।
बता दें, वीडियो में साफ दिख रहा है कि बड़ी संख्या में कोचिए दुकान के बाहर मौजूद थे और शराब से भरी बोरियां वाहनों में लाद रहे थे। कैमरा देखते ही कई कोचिए घबरा गए और कुछ बोरी वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लावारिस हालत में पड़ी शराब को जब्त कर लिया। हैरानी की बात यह है कि जब्त शराब को उसी दुकान के सुपुर्द कर दिया गया, जहां से कथित तौर पर अवैध वितरण हो रहा था।
कानून की धज्जियां उड़ाने का आरोप
सरकार द्वारा एक व्यक्ति को सीमित मात्रा में शराब बेचने का नियम तय है, लेकिन इस मामले में एक ही व्यक्ति को 50-60 शीशियों की बोरी बेचना साफ तौर पर नियमों का उल्लंघन है। जानकारों का कहना है कि इस अपराध के लिए सुपरवाइजर और सेल्समैन पर एफआईआर दर्ज कर उनकी नौकरी समाप्त की जानी चाहिए।
आबकारी विभाग की प्रतिक्रिया
जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर साय ने मीडिया से कहा— मैं इस घटना को मीडिया के माध्यम से संज्ञान में ले रहा हूँ। संबंधित प्रभारी अधिकारी से जांच कराई जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल जांच शुरू हो चुकी है, लेकिन सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि कार्रवाई कितनी सख्त और पारदर्शी होगी।