BILASPUR NEWS. कोरबा के शांति नगर, न्यू शांति नगर और रिंग रोड क्षेत्र में बालको की विस्तार परियोजना (2004-2022) के तहत बनाए गए कूलिंग टावर और विशाल कोल यार्ड से फैलते प्रदूषण के कारण 200 से अधिक परिवार वर्षों से परेशान हैं। प्रभावित लोग अस्थमा सहित गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। इस मामले में याचिकाकर्ता दिलेन्द्र यादव ने जनहित याचिका दायर की थी।
हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने सुनवाई करते हुए 86 प्रभावित परिवारों के तत्काल पुनर्वास का आदेश कोरबा कलेक्टर को दिया है। कोर्ट ने लंबित प्रकरणों का शीघ्र निपटारा करने के भी निर्देश दिए।
याचिकाकर्ता के अनुसार, पहले राजस्व अधिकारी द्वारा बालको कंपनी को पत्र जारी कर पुनर्वास प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया था, लेकिन कंपनी ने कोई कदम नहीं उठाया। पत्र में 46 अतिरिक्त प्रभावित परिवारों को पुनर्वास और रोजगार देने का भी उल्लेख था, जो अब तक लंबित है।
पिछले 14 वर्षों में बालको ने रिहायशी इलाकों के पास कोल यार्ड का निर्माण कर वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक रूप से बढ़ा दिया। वहीं, बालको का कहना है कि निर्माण कार्य के समय प्रभावित परिवारों को मुआवजा और विस्थापन का लाभ पहले ही दिया जा चुका है।


































