BHILAI NEWS. सुपरिचित पत्रकार, लेखक और संपादक राहुल देव को प्रतिष्ठित 25वां वसुंधरा सम्मान प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान कीर्ति शेष देवीप्रसाद चौबे की स्मृति में स्थापित वसुंधरा सम्मान का रजत जयंती वर्ष है। सम्मान समारोह 14 अगस्त को महात्मा गांधी कला मंदिर, सिविक सेंटर, भिलाई में दोपहर 1 बजे आयोजित किया जाएगा।
सम्मान की घोषणा करते हुए निर्णायक समिति के अध्यक्ष दिवाकर मुक्तिबोध और सदस्यों ई. वी. मुरली, डा. विश्वेश ठाकरे, श्वेता उपाध्याय, डा. रक्षा सिंह ने बताया कि राहुल देव हिंदी पत्रकारिता में चार दशकों से अधिक का अनुभव रखते हैं और उन्होंने समाज, भाषा और पत्रकारिता के सरोकारों को हमेशा प्राथमिकता दी है।
राहुल देव ने 1986 में माया पत्रिका से हिंदी पत्रकारिता में प्रवेश किया था, इसके पहले वे दि पायनियर, इलस्ट्रेटेड वीकली, दि वीक जैसी प्रतिष्ठित अंग्रेजी पत्रिकाओं में कार्य कर चुके थे। जनसत्ता के संपादक रह चुके राहुल देव ने आज तक से टीवी पत्रकारिता की शुरुआत की और दूरदर्शन समाचार, जी न्यूज़, जनमत तथा सीएनबीसी में भी शीर्ष पदों पर रहे। 2017 में उन्हें राष्ट्रपति द्वारा गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता पुरस्कार से नवाजा गया था।
वसुंधरा, श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन, और भिलाई इस्पात संयंत्र ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में तथा संस्कृति विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से यह आयोजन होगा। इससे पहले जिन हस्तियों को वसुंधरा सम्मान मिल चुका है, उनमें स्व. रमेश नैयर, स्व. श्याम लाल चतुर्वेदी, दिवाकर मुक्तिबोध, गिरिजाशंकर, बी.के.एस. रे, प्रकाश दुबे, लीलाधर मंडलोई, डा. विश्वेश ठाकरे जैसे प्रतिष्ठित नाम शामिल हैं।