RAIGARH NEWS. रायगढ़ के जूट मिल इलाके में बच्चा चोरी के शक में स्थानीय लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। युवक को पुलिस के हवाले किया गया है। जूट मिल इलाके में आरोपी युवक देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहा था। आरोपी ने एक मजदूर परिवार के घर में घुसकर दुधमुंहे बच्चे को उठाकर ले जाने की कोशिश भी की।
परिजनों ने युवक को देख लिया इसके बाद आसपास के लोगों ने मिलकर उसे पकड़ा और जमकर पिटाई की। युवक उड़ीसा का रहने वाला है। मामले में स्थानीय लोगों ने जूठ मिल थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस युवक को पकड़कर डॉक्टरी मुलाहिजे के लिए लेकर गई है।
परिजनों के मुताबिक युवक देर रात घर में घुसा और उसने बच्चे को उठाकर ले जाने की कोशिश की। जब उन्होंने हो हल्ला मचाया तो युवक भागने लगा इसके बाद किसी तरह उसे मोहल्ले वासियों की मदद से उन्होंने युवक को पकड़ा। पूछताछ पर युवक गोल-गोल जवाब दे रहा है। ऐसे में उन्होंने युवक को पुलिस के हवाले किया है।
इधर मामले में पुलिस जांच की बात कह रही है। पुलिस का कहना है कि मोहल्ले के लोगों ने मामले में लिखित शिकायत की है। युवक को पुलिस के सुपुर्द भी किया है। मामले में युवक से पूछताछ की जा रही है। युवक का मेडिकल चेकअप भी कराया जा रहा है।