NEW DELHI NEWS. आम लोगों के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की 3800 से ज्यादा योजनाएं हैं। ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं चल पाता कि वे किस-किस योजना के लिए पात्र हैं। दरअसल, देश में केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा किसानों, बुजुर्गों, युवाओं, महिलाओं, छात्रों आदि के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं की जानकारी देश के सभी नागरिकों को नहीं मिल पाती है. कई लोग योजना का लाभ नहीं ले पाते, क्योंकि उन्हें स्कीम्स की जानकारी ही नहीं होती।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में इन विभागों में निकली भर्ती, 11 अगस्त तक कर सकते हैं आवदेन, मूल निवासियों को प्राथमिकता
माय स्कीम (myScheme) वेबसाइट पर पूरी जानकारी मिले जाएगी। इसके जरिए कोई भी आसानी से सरकारी योजनाओं को ढूंढ सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट खोलें। मोबाइल या कंप्यूटर पर ब्राउजर में myscheme.gov.in टाइप करें और पोर्टल खोलें। इस पोर्टल को ऐसा बनाया गया है कि कोई कम जानकारी वाला कम पढ़ा-लिखा व्यक्ति भी आसानी से इसका संचालन कर सके।
इसके बाद प्रोफाइल भरें। होमपेज पर ‘फाइंड स्कीम्स फॉर यू’ का टैब दिखेगा। इस पर क्लिक करें। आयु, लिंग, आमदनी, राज्य, श्रेणी जैसी बेसिक जानकारी मांगी जाएगी। इसमें पूरी योजनाओं की सूची मिल जाएगी। जानकारियां सबमिट करते ही आपके लिए उपयुक्त केंद्र व राज्य की सभी योजनाओं की लिस्ट आ जाएगी। इसमें डिटेल व पात्रता दिखेगी।
ये भी पढ़ें: अब Instagram में 1000 से कम फॉलोअर्स वाले यूजर नहीं कर पाएंगे लाइव, पढ़ें नया नियम
इसमें पूरी डिटेल्स देख सकेंगे। किसी भी योजना पर क्लिक करें और उसके फायदे, जरूरी डॉक्यूमेंट्स, आखिरी तारीख और पात्रता शर्तें विस्तार से पढ़ें। इसके साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिस योजना में आवेदन करना चाहें, उसके विवरण में आवेदन करें का लिंक मिलेगा। क्लिक करके डिजिटली फॉर्म भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें। डायरेक्ट एप्लिकेशन लिंक उपलब्ध न हो तो संबंधित विभागीय पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।