AMBIKAPUR NEWS. सरगुजा जिले के सीतापुर में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 14 वर्षीय नेत्रहीन नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप की वारदात हुई है। बड़ी बात यह है कि इस वारदात को किसी और ने नहीं बल्कि नाबालिग किशोरी के अपने ही दो ममेरे भाईयों ने नाबालिग किशोरी के नेत्रहीन होने का फायदा उठाते हुए इस वारदात को अंजाम दिया है।
वहीं पूरे मामले का खुलासा तो तब हुआ, जब नाबालिग 07 माह की गर्भवती हुई। तब नाबालिग के परिजनों को इसकी जानकारी हुई और पूरे मामले का खुलासा हुआ। जिसके बाद परिजनों ने सीतापुर पुलिस थाने पहुंचकर दोनों ही आरोपियों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कराई है। वहीं दोनों ही आरोपी अपने गांव फरार बताए जा रहें है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए सीतापुर पुलिस की टीम लगी हुई है।
दरअसल पुलिस के मुताबिक नाबालिग किशोरी अपने मामा के यहां रहती थी। जहां उसके दो ममेरे भाईयों ने नाबालिग किशोरी के नेत्रहीन होने का फायदा उठाते हुए लगातार 05 से 06 माह तक अपनी हवस मिटाते रहें और नाबालिग पीड़िता जब 07 माह की गर्भवती हुई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।
फिलहाल सीतापुर थाना पुलिस ने नेत्रहीन नाबालिग लड़की के साथ उसके ही मामा के दो बेटों के खिलाफ गैंगरेप और पॉक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर तैनात कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार से न सिर्फ रिश्तों को बल्कि मानवता को ही शर्मसार कर दिया है।