RAJNANDGAON NEWS. राजनांदगांव में निगम के कार्यपालन अभियंता, उप अभियंता, सहायक अभियंता सहित ठेकेदार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। बीते मंगलवार की रात राजनांदगांव शहर के कन्हारपुरी वार्ड में निर्माणाधीन पुलिया को लापरवाही पूर्वक खुला छोड़े जाने से कन्हारपुरी वार्ड के ही बाइक सवार युवक आकाश साहू की मौत हो गई थी। इसे लेकर कांग्रेस ने मामला दर्ज करने की मांग की थी।
राजगांदगांव शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार रात लगभग 11:00 बजे बाइक सवार युवक की निर्माणाधीन पुलिया के गड्ढे में गिरकर मौत हुई थी । इसके बाद वार्ड के लोगों ने ठेकेदार और इंजीनियर की लापरवाही को लेकर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी । वहीं कांग्रेस द्वारा भी ज्ञापन के माध्यम से एफआईआर दर्ज करने मांग की गई थी।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शासन की ओर से मेसर्स एमडी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर प्रखर श्रीवास्तव, उप अभियंता अशोक कुमार देवांगन, सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम और कार्यपालन अभियंता संजय कुमार वर्मा के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है । मौत के मामले में जांच के दौरान पाया गया कि पुलिया निर्माण हेतु संबंधित ठेकेदार, अधिकारी कर्मचारियों द्वारा किसी प्रकार का कोई संकेतिक चिन्ह या स्टापर नहीं लगाया गया था। इस मामले को लेकर एएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि निगम के तीन अधिकारी और ठेकेदार पर कार्रवाई के लिए एफआईआर किया गया है।
इस मामले में नगर निगम के तीन अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज होने को लेकर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने कहा कि निगम के माध्यम से कोई भी प्रतिवेदन एफआईआर के लिए नहीं दिया गया है।
बीते 19 अगस्त को मृतक आकाश कुमार साहू अपने मित्र हरीश साहू से मिलकर ग्राम कन्हारपुरी से अपने ससुराल लखोली जाने निकला था। इसी दौरान रास्ते में तिरंगा चौक कन्हारपुरी में नाली के लिये पूलिया बनाने के लिए गड्ढा खोदा गया था, जिसमे मृतक अपने मोटर सायकल सहित गिर गया था। जिससे उसकी मृत्यु सिर, गर्दन में चोट लगने और पानी में डूब कर दम घुटने से हुई थी।
लगभग डेढ़ महीने से पुलिया निर्माण का कार्य रोक कर गड्ढा खुला छोड़ दिया गया था। इसमें संबंधित इंजीनियर और ठेकेदार के लापरवाही साफ दिखाई दे रही थी । मृतक आकाश साहू का विवाह लगभग तीन माह पूर्व ही हुआ था। युवक की मौत के बाद वार्ड के लोगों में आक्रोश की स्थिति निर्मित हो गई थी।