BILASPUR NEWS. सकरी थाना से महज़ 300 मीटर की दूरी पर अज्ञात चोरों ने दुकान में धावा बोलकर 30 हजार रुपए से अधिक की नकदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया। हैरानी की बात यह है कि वारदात थाने के इतनी नजदीक हुई, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी।
सीसीटीवी फुटेज में वारदात साफ दिखाई दे रही है। चोर पहले रात 1:15 बजे दुकान के पास पहुंचा और इधर-उधर का जायजा लेकर लौट गया। फिर 1:34 बजे दोबारा आया और एक्जॉस्ट फैन लगी खिड़की से भीतर घुस गया। कुछ ही मिनटों में नकदी और सामान समेटकर आराम से फरार हो गया।
पीड़ित दुकानदार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर थाने के पास यह हाल है, तो दूर के इलाकों में अपराधियों का मनोबल और कितना बढ़ा होगा, यह आसानी से समझा जा सकता है। फिलहाल पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है।