BILASPUR NEWS. चकरभाठा थाना पुलिस ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ के गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई महज कुछ घंटों में पूरी कर दी, जिससे पीड़िता और उसके परिजनों को त्वरित न्याय की दिशा में भरोसा मिला है।
बता दें, मामले का खुलासा तब हुआ जब 11 अगस्त 2025 को नाबालिग पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाना पहुंची और लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि आरोपी ने उसके साथ बुरी नीयत से छेड़छाड़ की। रिपोर्ट दर्ज होते ही थाना चकरभाठा में धारा 74 बीएनएस एवं पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया गया। उन्होंने आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम कुमार साहू के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें सहायक उपनिरीक्षक जीवन जायसवाल, आरक्षक प्रकाश साहू एवं अन्य स्टाफ शामिल थे।
पुलिस टीम ने तकनीकी एवं पारंपरिक तरीकों से आरोपी नंद झरोखा यादव उर्फ छोटू यादव (23 वर्ष), पिता मनीराम यादव, निवासी ग्राम बुंदेला, थाना चकरभाठा का पता लगाया। 12 अगस्त 2025 को आरोपी को दबोचकर थाने लाया गया। पूछताछ में उसने घटना को अंजाम देने की बात कबूल की।
आरोपी के खिलाफ विधिवत कार्यवाही करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि महिला एवं नाबालिगों के खिलाफ किसी भी तरह के अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।