BILASPUR NEWS. शहर के तालापारा इलाके की आंगनबाड़ी में 14 अगस्त को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां खेल रही तीन साल की मासूम मुस्कान पर अचानक लोहे का पाइप गिर गया। सिर पर गंभीर चोट लगने से वह घायल हो गई। परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल व फिर सिम्स लेकर पहुंचे, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस जांच में पता चला कि आंगनबाड़ी जिस प्राइमरी स्कूल परिसर में संचालित होती है, वहीं डीजे संचालक रोहित देवांगन ने अपने डीजे का सामान और लोहे के पाइप रख दिए थे। बच्चों के खेलते समय वहीं रखा पाइप गिर गया और मासूम की जान ले ली।
मामला दबाने की कोशिश
स्थानीय लोगों का आरोप है कि हादसे के बाद पुलिस ने करीब एक हफ्ते तक मामले को दबाए रखा। लेकिन आम आदमी पार्टी के विरोध और शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी डीजे संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया।
स्कूल चौकीदार से जुड़ा है आरोपी
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी रोहित देवांगन का दादा स्कूल में चौकीदार है और स्कूल परिसर में बने कमरे में रहता है। आरोपी ने चौकीदार के कमरे के पास ही लोहे का पाइप दीवार पर टिकाकर रखा था।
परिजनों और आप पार्टी का विरोध
घटना की सूचना मिलने के बाद आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष व वकील प्रियंका शुक्ला ने परिजनों के साथ पुलिस से शिकायत की। पहले पुलिस अधिकारियों ने घटना से इनकार किया, लेकिन दबाव बढ़ने पर बच्ची का पोस्टमार्टम कराकर केस दर्ज किया गया।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी डीजे संचालक रोहित देवांगन के खिलाफ लापरवाही से मौत का प्रकरण दर्ज किया है। परिजन और आम आदमी पार्टी ने चेतावनी दी है कि अगर दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।